Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 31, 2023

करैरा में भी पुलिस विभाग के द्वारा 70 से अधिक स्कूल बसों व यात्री वाहनों को किया चैक


परमिट, फिटनेस एवं यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर वाहनों को जप्त कर जुर्माना लगाया गया

शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के द्वारा जिले मे अवैध गतिविधियों के खिलाफ एवं वाहनों को यातायात के नियमों का पालन नहीं करने पर अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशो के पालन में अति.पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती मार्गदर्शन मे रविवार को थाना प्रभारी करैरा सुरेश शर्मा, नायव तहसीलदार दृगपाल सिह व परिवहन आरक्षक संजय एवं बीएसी अशोक के साथ टीम बना कर करैरा मे संचालित सेफर्ड हार्ट स्कूल, सेंट जॉन्स पब्लिक स्कूल, शिवपुरी पव्लिक स्कूल, लिटिल आईंस्टीन कान्वेंट स्कूल (बचपन) की बसो को चैकिंग की गई। इस दौरान चैकिंग बसो के कागजात चैक किये गये तो सेंट जॉंन्स पव्लिक स्कूल की 03 बसो एवं 02 मैजिक वाहन तथा लिटिल आईंस्टीन कान्वेंट स्कूल (बचपन) की 01 ब एवं 02 मैजिक वाहनो के परमिट, फिटनेस, वीमा आदि नही पाये गये, कुल 04 बसो एवं 04 मैजिको को विधिवत जप्त कर थाना परिसर मे रखबाया गया तथा चालान तैयार कर आर.टी.ओ शिवपुरी को कार्यवाही हेतु भेजा गया।

स्कूल संचालकों को दी समझाईश
कस्वा करैरा में सभी स्कूल संचालको को समझाईस दी गई कि स्कूलो मे जो वाहन चलेगे उनकी हालात अच्छी एवं बीमा, फिटनेस, परमिट, रजिस्ट्रेशन आदि कागजात होना चाहिए तथा चालको पर हैबी ड्राईविंग लायसेंस होने के साथ ही चालको के चरित्र का सत्यापन कर तथा चालक शराव आदि नशीली चीजो का सेवन न करे, उन चालको को ही रखा जावे। इसी क्रम मे थाना नरवर, रन्नौद, बैराड़, खनियाधाना, सुभाषपुरा द्वारा भी वाहन चैकिंग लगाकर बसों व यात्री वाहनों को चैक किया जा रहा है ।

No comments:

Post a Comment