Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, January 3, 2024

डॉ अनुरागी को मिलेगा नोबेल टैलेंट अवार्ड 2024


शिवपुरी
- साहित्य जगत में अपनी अलग पहचान बनाने वाले डॉ मुकेश अनुरागी को आगामी 26 फरवरी 2024 को लुंबिनी नेपाल में आयोजित होने वाले साहित्यिक आयोजन में नोबेल टैलेंट अवार्ड 2024 से सम्मानित किया जाएगा। शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन लुंबिनी नेपाल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ मुकेश अनुरागी शिवपुरी मप्र का चयन किया गया है। ज्ञातव्य है कि डॉ मुकेश अनुरागी शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में कार्यरत हैं और अपने नवगीत,कवित्त सवैया घनाक्षरी के माध्यम से सतत् साहित्य सेवा कर रहे हैं, डॉ अनुरागी की तीन एकल पुस्तकें और बाईस साझा संकलन प्रकाशित हो चुके हैं। शहर के साहित्यकारों ने डॉ मुकेश अनुरागी की इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी है।

No comments:

Post a Comment