Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, January 3, 2024

चोरी गई सामग्री को बेचने वाले चोर पुलिस के हत्थे चढ़़े, गिरफ्तार कर भेजा जेल


06 विद्युत मोटर मय पंखा व केविल, रस्सा के साथ दो आरोपी हुृए गिरफ्तार

शिवपुरी-जिले के थाना रन्नौद के अप क्र. (02/24 धारा 457,380 भादवि अप. क्र. 03/24 धारा 457,380 भादवि अप. क्र. 04/24 धारा 457,380 भादवि अप. क्र. 05/23 धारा 457,380 भादवि में कुल 04 समसौबल मोटर, पंखा चोरी हुये थे जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल आरोपियों की पतारसी हेतु आदेशित किया गया था।

पुलिस अधीक्षक के आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व एसडीओपी कोलारस के मार्गदर्शन में तत्परता से कार्यवाही करते हुये चोरी करने वाले पुराने बदमाशों से पूछताछ की जिसमें पता चला कि ग्राम बीजरी में दो व्यक्ति एक मोटरसाइकल बिना नंबर की हीरो एचएफ डीलेक्स से एक मोटर, पंखा व केबिल बेचने लिये राजकुमार दांगी की गुमटी के पास खड़े हैं। उक्त सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुये पकड़ा नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम जैन्दर पुत्र जगभान गुर्जर उम्र 21 साल निवासी ग्राम टामकी एवं दूसरे ने अपना नाम धारा पुत्र रामसिंह गुर्जर उम्र 21 साल निवासी ग्राम टामकी धाना कोलारस का होना बताया। जिनसे पूछताछ की गई तो बताया कि ग्राम खरैह के श्री माँ ढाबा के बोर से मोटर पंखा, केबिल व अरविन्द रघुवंशी के शांति धर्मकाँटा के बोर से मोटर, पंखा, केबिल व रस्सा, बीजरी के डेयरी फार्म के बोर से मोटर, पंखा, केबिल व रस्सा तथा बंटी रघुवंशी निवासी खरैह के खेत में लगे बोर से मोटर व पंखा चोरी करना स्वीकार किया 

जिनसे थाना रन्नौद के उक्त अपराधो में चोरी गई सभी कुल 04 समसौबल मोटर, पंखा, ससा व केबिल बरामद हुये जो कुल कीमती करीब 2,00,000 (दो लाख रूपये) की जान की गई। उक्त आरोपियो ने पूछताछ में थाना कोलारस के अप,क्र. 03/24 व 04/24 में चोरी गई समसींचल मोटर चोरी करना स्वीकार किया उक्त चोरों की निशादेही पर थाना कोलारस के अपराध में चोरी गयी दोनो समसींचल मोटर, पंखा, रस्सा व केबिल कीमती करीचन 1,00,000 (एक लाख रूपये) भी जात की गई। 

उक्त आरोपियों से कुल 06 मोटर, 06 पंखा एवं केबिल व रस्सा व एक मोटरसाइकल एचएफ डॉलेक्स कुल कीमती करीबन 3,00,000 ( तीन लाख रूपये) की जान की गई। उक्त आरोपियो द्वारा इसके अलावा भी कोलारस क्षेत्र में अन्य चोरियाँ करना स्वीकार किया है। जिनसे आईन्दा पूछताछ कर माल बरामदगी की जावेगी। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उनि नीतू सिंह धाकड, सउनि ब्रजमोहन सैलर, सउनि संदीप कुजूर, प्रआर रामप्रवेश शर्मा, प्रआर ऊधम सिंह, आर. मंजीत, आर दीपक, आर, रणवीर आर सिद्धनाथ, आर राजवीर, आर वकील, आर महेश की सराहनीय भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment