Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, January 13, 2024

कायस्थ महासभा एवं चित्रांश समाज कल्याण समिति ने दीपयज्ञ कर मनाया स्वामी जी का जन्मोत्सव


शिवपुरी-
इस देश को आध्यात्मिक उन्नति के शिखर पर ले जाने वाले तथा संपूर्ण विश्व में सनातन वैदिक धर्म की विजय पताका फहराने वाले एवम युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानन्द की जयंती स्थानीय चित्रगुप्त मंदिर में पूर्ण भव्यता एवम गरिमामय तरीके से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवम चित्रांश समाज कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई।

कायस्थ महासभा द्वारा पूर्व में घोषित समयानुसार शाम ठीक 6.30 बजे गायत्री मंदिर परिवार के मुख्य आचार्य सुरेश शास्त्री एवम टोली नायक बहन श्रीमती नीरज राणावत तथा के.एस. राणावत द्वारा मां गायत्री के पावन भजन से जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जबकि वरिष्ठ समाजसेवी सूरज सक्सेना द्वारा मुख्य यजमान के दायित्व का निर्वहन करते हुए मां गायत्री एवम कायस्थ समाज के आराध्य देव भगवान श्री चित्रगुप्त का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम प्रारंभ किया,इसके पश्चात चित्रांश समाज कल्याण समिति के जिला संयोजक डॉ. पी. के. खरे. तथा अखिल भारतीय कायस्थ महासभा शिवपुरी वरिष्ठ अधिकारी राकेश भटनागर ने स्वामी जी के महान जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए सभी समाज बंधुओ एवम युवा पीढ़ी को संस्कारवान बने रहने हेतु स्वामी जी के बताए मार्ग पर चलने का प्रयास करने की बात कही। 

जन्मोत्सव कार्यक्रम के अगले क्रम में उपस्थित समाज बंधुओ एवम मातृ शक्ति द्वारा स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण कर एवम 251दीप प्रज्ज्वलित कर जन्मोत्सव पूर्ण सनातन वैदिक परंपरा का अनुसरण करते हुए मनाया। इस कार्यक्रम में चित्रांश परिवार की जनगणना कार्य का श्रीगणेश भी किया गया जिसमे वरिष्ठ समाजसेवी के. बी. श्रीवास्तव, जगमोहन श्रीवास्तव एवम विष्णु श्रीवास्तव  क्षीरसागर ने अपना पारिवारिक जनगणना फार्म भरके इस पुनीत कार्य का शुभारंभ किया। समाज की जनगणना कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुऐ जनगणना प्रभारी रूपेश श्रीवास्तव ने बताया कि शीघ्र ही शिवपुरी जिले के तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर निवासरत समस्त कायस्थ बंधुओ का सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना कार्य किया जाना है जिस हेतु सभी समाज बंधुओ से अपना जनगणना फार्म भरके सहयोग प्रदान करने की अपील की। 

कायस्थ समाज के अमूल्य धरोहर एवम युवा पीढ़ी के मार्ग दृष्टा स्वामी विवेकानन्द जी के जन्मोत्सव पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राजीव श्रीवास्तव ,अनिल निगम , रमेश श्रीवास्तव,विकेश श्रीवास्तव,अनिल खरे, शैलेश भटनागर, आलोक अस्थाना,पत्रकार अजय श्रीवास्तव, मधुर श्रीवास्तव, दुष्यंत माथुर, देवेन्द्र खरे,सुमित सरकार, सुदीप श्रीवास्तव, डा . निमिष सक्सेना,आशीष श्रीवास्तव उपस्थित थे साथ ही बड़ी संख्या में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की मातृशक्ति इकाई की श्रीमती मीनल अस्थाना,श्रीमती अलका श्रीवास्तव, श्रीमति पूजा सक्सेना, श्रीमती नीतू श्रीवास्तव एवम श्रीमती गुंजा सक्सेना उपस्थित थी। स्वामीजी जी के जन्मोत्सव के कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश भटनागर भ्रमर जी द्वारा किया । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवम चित्रांश समाज एकता समिति के सभी पदाधिकारियों ने  जन्मोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित सभी समाज बंधुओ एवम दीपयज्ञ कर कार्यक्रम को आध्यात्मिक लोकिकता  प्रदान करने के लिए गायत्री मंदिर परिवार को धन्यवाद किया।

No comments:

Post a Comment