Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, June 25, 2024

कोतवाली पुलिस ने अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश


ट्रक ड्राईवर ने ही अपने साथियों के साथ दिया घटना को अंजाम, दोनो गिरफ्तार

शिवपुरी- थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा एबी रोड़ स्थित ग्राम कठमई में मिले शव के मामले में अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए हत्यारोपी सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन एएसपी संजीव मुले एवं एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली रोहित दुबे के द्वारा इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया गया और मामले में हत्यारोपी ड्रायवर सहित उसके आरोपियों को गिरफ्तार कया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, उनि उनि. सुमित शर्मा, उनि. दीपक पालिया, उनि आदित्य राजावत, उनि भूपेन्द्र परमार, उनि धर्मेन्द्र जाट (प्रभारी सायबर सेल), सउनि महेन्द्र कुशवाह, प्रआर देवेन्द्र पाराशर, प्रआर. गजेन्द्र सिंह परिहार, प्रआर नरेश यादव, प्रआर रघुवीर पाल, प्रआर महेश भास्कर, प्रआर. विकाश चौहान सायवर सेल, आर. भोले सिंह राजावत, आर. अजीत सिंह, आर. भूपेन्द्र यादव आर. शिवांशु यादव, आर. अजय यादव, आर सुमित सेंगर, आर राहुल, आर अंकित शर्मा, आर देवेन्द्र रावत, आर महेन्द्र तोमर की विशेष भूमिका रही।

दो दिन पूर्व कठमई में मिली थी अज्ञात लाश
बताना होगा कि बीती दो दिन पूर्व थाना कोतवाली को सूचना मिली कि कठमई तिराहा फोरलेन शिवपुरी पर एक व्यक्ति का शव पडा हुआ है जिसके मूंह व सिर से खून निकल रहा है जो तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की गई जो शव हल्के उर्फ भारत सिंह पुत्र सोखिना जाटव उम्र 32 साल निवासी नूरावाद जिला मुरैना का होना पाया गया शव के चेहरे व सिर में गंभीर चोटे थी जो फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध कमांक 445/24 धारा 302 भादवि का पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया।

टीआई रोहित दुबे ने दिखाई सक्रियता और साक्ष्य जुटाकर की मामले की जांच
इस अंधे कत्ल में हत्या को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों को पकडने के लिये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन थाना प्रभारी रोहित दुबे के द्वारा सक्रियता दिखाई गई और साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच करते हुए आरोपियों की गिरफ्त तक पहुंचा गया। यहां पुलिस ने जानकारी जुटाई कि मृतक हल्के जाटव के साथ दो हेल्पर दिल्ली से भोपाल के लिये साथ चले थे जो दोनों घटना के बाद से गायव है जिनके मोवाइल नम्बर भी बंद जा रहे है जो दोनों हेल्परों के सबंध में जानकारी की गई जो दोनों संजू उर्फ मुकेश पुत्र रामदास आदिवासी उम्र 21 साल निवासी ग्राम धोलागढ थाना सुभाषपुरा शिवपुरी व एक अन्य नावालिग ग्राम धोलागढ थाना सुभाषपुरा क्षेत्र के ज्ञात हुये जो दोनों हेल्परों को धोलागढ थाना सुभाषपुरा उनके घर से पकडा एवं जिनसे पूछताछ की गई जिन्होने अपने मामा की बेटी जिसकी शादी छोटू माहोर से हुई है जो मृतक हल्के जाटव की छोटू माहोर की पत्नी से मित्रता होने से काफी समय से बदला लेने के लिये योजना बना रहे थे और बीती 22 जून को योजना अनुसार अपने जीजा छोटू माहोर घनश्याम पुत्र चैन सिंह मोगिया (आदिवासी) उम्र 28 साल निवासी विनेगा थाना सतनवाडा शिवपुरी ने कठमई तिराहा के पास हल्के उर्फ भारत जाटव की सभी के द्वारा ट्रक में मारपीट की एवं आरोपीगण द्वारा लोहे के पाने व पत्थरों से मारपीट कर हल्के उर्फ भारत जाटव की हत्या कर दी एवं पूरी घटना को अपने रिस्तेदार करन पुत्र पिटटूराम आदिवासी निवासी धोलागढ द्वारा मोवाइल पर बातचीत कर षडयंत्र रच अंजाम दिया।  

No comments:

Post a Comment