दो दिवसीय स्व.ओम दादा स्मृति बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
शिवपुरी- खेल कोई भी हो लेकिन उसकी स्मृतियोंं को संजोने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित की जाती है स्व.ओम दादा स्वयं भी अपने समय में खिलाड़ी रहे और उनकी स्मृतियों को दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के माध्यम से संजोने का कार्य उनके ही परिजन सुपुत्र अविनाश व अभिषेक सक्सैना के द्वारा किया जा रहा है जो कि अनुकरणीय है और इस तरह की प्रतियोगिताओं से एक ओर जहां नए खिलाडिय़ों को प्रतिभा प्रदर्शन का मंच मिलता है तो वहीं वरिष्ठ खिलाडिय़ों को भी नई ऊर्जा मिलती है, खेल में किसी भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता हो तो एक जनप्रतिनिधि के रूप में मेरा सहयोग सदैव आप सभी खेल और खिलाडिय़ों के साथ है। उक्त उद्गार व्यक्त किए पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने जो स्थानीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में स्व. श्री ओम दादा स्मृति में आयेाजित बैडमिंटन प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने की जबकि विशिष्ट अतिथियों में प्रदेश प्रवक्ता अजीत भदौरिया व जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस वासित अली, पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन एड.शैलेन्द्र समाधिया मौजूद रहे। अतिथियों ने सर्वप्रथम मॉं सरस्वती एवं मॉं पीताम्बर व स्व.ओम दादा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया तत्पश्चात इस प्रतियोगिता के आयोजक व संरक्षकगणों अविनाश सक्सैना, अभिषेक सक्सैना, सुधीर राजौरिया तानु, हरिशरण गुप्ता, विवेक पाठक, समीर सक्सैना, नवीन जाट, राजू महाजन, अमितात्र त्रिवेदी, राजू शर्मा, बबलू समाश्धिया, सुनील जैन, कृष्णकान्त पाण्डे, मोहन गुप्ता, बबल शर्मा आदि के द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस प्रतियोगिता में अखिल भारतीय बैडमिंटन क्लब के प्रोमीनेंट क्लब, शिवपुरी क्लब, हैप्पी क्लब सहित गुना, ग्वालियर, शिवपुरी व अन्य क्षेत्रों से आए खिलाडिय़ों ने अपना पंजीयन कराकर प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता का सफल संचालन दीपेश सांखला ने जबकि आभार प्रदर्शन प्रतियोगिता के आयोजक अविनाश व अभिषेक सक्सैना के द्वारा संयुक्त रूप से व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment