राकेश ड्रीम सिटी परिसर में आयोजित हुए अनेको आयोजन, जानकी सेना का 588वा सुंदरकांड पाठशिवपुरी। मातरं पितरं तस्मात् सर्वयत्नेन पूजयेत संस्कृत।। श्लोक की इस पंक्ति में स्पष्ट रूप से संदेश दिया गया है की माता-पिता की पूजा हमें हर स्थिति में करनी चाहिए और ऐसा ही एक संदेश विगत दिवस अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन द्वारा आने वाली भावी पीढ़ी को संस्कारों के प्रति आस्थावान होने और माता-पिता के पद का अनुसरण करने का महत्वपूर्ण संदेश एक कार्यक्रम के माध्यम से दिया। धर्म जागरण और परंपराओं के प्रति लोगों को जागृत करने का काम कर रही अखिल भारतीय जानकी संगठन द्वारा अपना 588वा सुंदरकांड राकेश ड्रीम परिसर एबी रोड ककरवाया में आयोजित किया गया। यह महा आयोजन प्रेम स्वीट्स परिवार के द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर धर्म आनंद लिया।
नववर्ष के प्रारंभ दिवस 1 जनवरी को प्रेम स्वीट्स परिवार के देवलोक वासी सदस्य राकेश जैन के अवतरण दिवस पर यह आयोजन किया गया था। इसी दिन प्रेम स्वीट्स परिवार के मुखिया प्रेम कुमार जैन एवं राजेश जैन राजू एवं प्रदीप जैन की दो भांजियों के जन्मदिन के साथ अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत का जन्मदिन भी मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास जी महाराज,वर्ल्ड स्पिरिचुअल फाऊंडेशन के संस्थापक डॉ रघुवीर सिंह गौर एवं स्विट्जरलैंड जर्मनी से पधारे विदेशी मेहमान मार्टिन एवं उलरिके के अलावा ब?ी संख्या में शहर के अनेकों प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे प्रारंभ हुआ सर्वप्रथम सुंदरकांड पाठ हुआ, तत्पश्चात हनुमान चालीसा रुद्राष्टकम का पाठ होने के बाद यहाँ पर वृहद स्तर पर अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन का आठवां माता-पिता पूजन किया गया जहां पर अनेकों बुजुर्ग माता-पिता मौजूद थे। संगठन के सदस्यों एवं वहां पर उपस्थित सभी धर्म प्रेमी जनों द्वारा उनके पैरों को धोकर फूल माला पहनाकर शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया। उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने कहा कि हमारी आने वाली भावी पीढ़ी में बच्चों में संस्कार की कमी ना हो और उन्हें अपने माता-पिता के प्रति कैसा आस्थाभाव रखना चाहिए यही हमारे माता-पिता पूजन कार्यक्रम का उद्देश्य रहता है। कार्यक्रम के अंत में प्रेम स्वीट्स परिवार के द्वारा आने वाले सभी मेहमानों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था रखी गई थी।
समाजसेवी एवं संगठन के सेवाभावी 6 लोगों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान ही समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे छह लोगों को यहां पर तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया जिनमें मुख्य रूप से समाजसेवी जितेंद्र कोमल राणा, जानकी सेना के रक्तबीर संजय ओझा, निर्माण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे सुनील व्यास, सोनेट क्लब के बाल कृष्ण गुप्ता, जानकी सेना के वार्ड प्रमुख शिवम शर्मा एवं कर्मठ कार्यकर्ता सोशल मीडिया सदस्य पंकज शर्मा को तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया था।
कार्यक्रम के दौरान ही समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे छह लोगों को यहां पर तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया जिनमें मुख्य रूप से समाजसेवी जितेंद्र कोमल राणा, जानकी सेना के रक्तबीर संजय ओझा, निर्माण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे सुनील व्यास, सोनेट क्लब के बाल कृष्ण गुप्ता, जानकी सेना के वार्ड प्रमुख शिवम शर्मा एवं कर्मठ कार्यकर्ता सोशल मीडिया सदस्य पंकज शर्मा को तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया था।
No comments:
Post a Comment