---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, October 26, 2025

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का शिवपुरी दौरा 27-28 को, करेंगे आदिवासी समाज से संवाद


टूरिस्ट विलेज में होगा रात्रि विश्राम

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद माननीय दिग्विजय सिंह का शिवपुरी जिले का दो दिवसीय दौरा सोमवार से प्रारंभ होगा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल के निर्देशानुसार जारी कार्यक्रम के तहत पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सोमवार 27 अक्टूबर की रात्रि 8 बजे शिवपुरी पहुंचेंगे और टूरिस्ट विलेज छत्री रोड स्थित विश्राम गृह में रात्रि विश्राम करेंगे। मंगलवार, 28 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे वे स्व. श्री अतीक अहमद शिवानी के निवास, बड़ा बाजार रोड कमलीग्रान मोहल्ला पुरानी शिवपुरी पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। इसके पश्चात सुबह 10:30 बजे वे शिवपुरी से प्रस्थान कर ग्राम कुदौनिया माफी जागीर तहसील कोलारस पहुंचेंगे, जहाँ वे आदिवासी समाज के लोगों से चर्चा एवं संवाद करेंगे। कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थित रहने की संभावना है। एडवोकेट राजकुमार शाक्य प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी ने बताया कि दिग्विजय सिंह का यह दौरा ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों की समस्याओं को प्रत्यक्ष रूप से जानने हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण रहेगा।

No comments: