शिवपुरी- गत दिवस फरियादी आदेश श्रीवास्तव निवासी सिदेश्वर कालोनी शिवपुरी व्दारा थाने पर सूचना दी गई कि उसका नाबालिक लडका उम्र 04 साल का दोपहर करीब 01.30 बजे घर के बाहर से खेलते खेलते गुम हो गया है जिस पर से नाबालिक लडके की तलाश हेतु फिजीकल थाने का सम्पूर्ण बल मौके पर भेजकर लापता नाबालिक लड़के की तलाश आसपास क्षेत्र मे घूमफिर कर की गई एवं सोशल मीडिया पर सूचना दी गई। कन्ट्रोल रुम शिवपुरी देहात व कोतवाली मे सूचना दी कन्ट्रोल रुम व्दारा सूचना दी गई किसान बूट हाउस माधव चौक के पास एक लडका मिला है जिस पर से तत्काल बच्चे के माता-पिता के साथ किसान बूट हाउस माधव चौक पर पहुंचकर बच्चे की तलाश की मिला बाद लडके को उसके माता-पिता को सुपुर्द किया गया। थाना फिजीकल पुलिस व्दारा तत्काल ततपरिता दिखाते हुये नावालिग बच्चे को तलाश कर उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया है। इस कार्यवाही में निरीक्षक नवीन यादव, प्रआर उदल गुर्जर, प्रआर अंकित सिह राजावत, प्रआर सुशील जाट, आर हरिओम यादव, आर. विजय मीणा शामिल रहे।
शिवपुरी- गत दिवस फरियादी आदेश श्रीवास्तव निवासी सिदेश्वर कालोनी शिवपुरी व्दारा थाने पर सूचना दी गई कि उसका नाबालिक लडका उम्र 04 साल का दोपहर करीब 01.30 बजे घर के बाहर से खेलते खेलते गुम हो गया है जिस पर से नाबालिक लडके की तलाश हेतु फिजीकल थाने का सम्पूर्ण बल मौके पर भेजकर लापता नाबालिक लड़के की तलाश आसपास क्षेत्र मे घूमफिर कर की गई एवं सोशल मीडिया पर सूचना दी गई। कन्ट्रोल रुम शिवपुरी देहात व कोतवाली मे सूचना दी कन्ट्रोल रुम व्दारा सूचना दी गई किसान बूट हाउस माधव चौक के पास एक लडका मिला है जिस पर से तत्काल बच्चे के माता-पिता के साथ किसान बूट हाउस माधव चौक पर पहुंचकर बच्चे की तलाश की मिला बाद लडके को उसके माता-पिता को सुपुर्द किया गया। थाना फिजीकल पुलिस व्दारा तत्काल ततपरिता दिखाते हुये नावालिग बच्चे को तलाश कर उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया है। इस कार्यवाही में निरीक्षक नवीन यादव, प्रआर उदल गुर्जर, प्रआर अंकित सिह राजावत, प्रआर सुशील जाट, आर हरिओम यादव, आर. विजय मीणा शामिल रहे।

No comments:
Post a Comment