शिवपुरी-कलेक्टर न्यायालय शिवपुरी ने देवस्थान साई की तकिया मीरान सुल्तान सदर हजरत सूफ़ी बाबा फरवर अली दूरवेश (बाबा कपूर) बड़ा बाजार करेरा जिला शिवपुरी के गद्दी नशीन मुजाविर/मुतवलि (पुजारी) के नियुक्ति के लिए शानू खान उर्फ जीशान अली चेला हाजी दिलदार अली शाह मलग के पक्ष में आदेश पारित किया है। पूर्व में एसडीएम करैरा ने शानू खान के पक्ष में आदेश पारित किया था, जिसकी अपील अशफ़ाक बाबा उर्फ शोहरत अली निवासी जालौन ने कलेक्टर शिवपुरी मे की थी, न्यायालय कलेक्टर शिवपुरी ने अपील निरस्त करते हुए, शानू खान की नियुक्ति को वैध घोषित किया। प्रकरण में दोनों जगह करैरा तथा शिवपुरी मे शानू खान की और से पैरवी संजीव बिलगैयाँ अधिवक्ता ने की। अपने पक्ष में फैसले के बाद शानू खान और उनके परिवारजनों ने शिवपुरी आकर अपने वकील के लॉ चैम्बर मे आकर शुक्रिया अदा करते हुए, फूलमालाओं से स्वागत किया। अधिवक्ता संजीव बिलगैयाँ ने अपने सम्मान के लिए पक्षकारों को साधुवाद कहते हुए आभार व्यक्त किया।
शिवपुरी-कलेक्टर न्यायालय शिवपुरी ने देवस्थान साई की तकिया मीरान सुल्तान सदर हजरत सूफ़ी बाबा फरवर अली दूरवेश (बाबा कपूर) बड़ा बाजार करेरा जिला शिवपुरी के गद्दी नशीन मुजाविर/मुतवलि (पुजारी) के नियुक्ति के लिए शानू खान उर्फ जीशान अली चेला हाजी दिलदार अली शाह मलग के पक्ष में आदेश पारित किया है। पूर्व में एसडीएम करैरा ने शानू खान के पक्ष में आदेश पारित किया था, जिसकी अपील अशफ़ाक बाबा उर्फ शोहरत अली निवासी जालौन ने कलेक्टर शिवपुरी मे की थी, न्यायालय कलेक्टर शिवपुरी ने अपील निरस्त करते हुए, शानू खान की नियुक्ति को वैध घोषित किया। प्रकरण में दोनों जगह करैरा तथा शिवपुरी मे शानू खान की और से पैरवी संजीव बिलगैयाँ अधिवक्ता ने की। अपने पक्ष में फैसले के बाद शानू खान और उनके परिवारजनों ने शिवपुरी आकर अपने वकील के लॉ चैम्बर मे आकर शुक्रिया अदा करते हुए, फूलमालाओं से स्वागत किया। अधिवक्ता संजीव बिलगैयाँ ने अपने सम्मान के लिए पक्षकारों को साधुवाद कहते हुए आभार व्यक्त किया।

No comments:
Post a Comment