राज्य दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड में ,प्रवीण कक्कड़ ,दीपक गोयल शामिल।शिवपुरी-मप्र शासन ने राज्य दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड का गठन किया है। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह की अध्यक्षता वाले इस बोर्ड में विधायक प्रियंका मीणा,मंजू दादू,गौरव सिंह पारधी को भी शामिल किया गया है।शिवपुरी से जुड़े पूर्व पुलिस अधिकारी एवं समाजसेवी प्रवीण कक्कड़ एवं मंगलम के कोषाध्यक्ष दीपक गोयल को भी इस बोर्ड में पहली बार प्रतिनिधित्व हासिल हुआ है। यह बोर्ड दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2017 के अनुरूप दिव्यांगजनों के अधिकारों एवं संरक्षण के लिए सरकार का सर्वोच्च परामर्शी निकाय है।बोर्ड में दिव्यांगता एवं उनके कल्याण के लिए कार्यरत प्रतिनिधियों को भी सदस्य बनाया गया। बोर्ड में रविन्द्र कोपरगांवकर, विश्वजीत सरमंडल, प्रीति तांबे ,प्रीति सोनी, अमित जैन, डॉ सचिन श्रीवास्तव, मुकुल गुप्ता (भोपाल), राजेश शुक्ला(खंडवा), मिनी अग्रवाल जगदीश अरोड़ा, गीता ढींगरा, डॉ मनीष कुमार(ग्वालियर), दीपक कुमार गोयल (शिवपुरी), मिताली बनर्जी, डॉ अशोक परिवानी, डॉ आकाश सेठ (जबलपुर), दीपक शर्मा (गुना), निरंजन सिंह गुर्जर (मुरैना), सुषमा पटेल (दमोह), दुर्गा येवले(बैतूल), प्रवीण कक्कड़ ,पूजा गर्ग,आशीष कट्टी (इंदौर) को सदस्य नियुक्त किया गया है।आयुक्त सामाजिक न्याय इस सलाहकार बोर्ड के सदस्य सचिव होंगे।
राज्य दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड में ,प्रवीण कक्कड़ ,दीपक गोयल शामिल।शिवपुरी-मप्र शासन ने राज्य दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड का गठन किया है। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह की अध्यक्षता वाले इस बोर्ड में विधायक प्रियंका मीणा,मंजू दादू,गौरव सिंह पारधी को भी शामिल किया गया है।शिवपुरी से जुड़े पूर्व पुलिस अधिकारी एवं समाजसेवी प्रवीण कक्कड़ एवं मंगलम के कोषाध्यक्ष दीपक गोयल को भी इस बोर्ड में पहली बार प्रतिनिधित्व हासिल हुआ है। यह बोर्ड दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2017 के अनुरूप दिव्यांगजनों के अधिकारों एवं संरक्षण के लिए सरकार का सर्वोच्च परामर्शी निकाय है।बोर्ड में दिव्यांगता एवं उनके कल्याण के लिए कार्यरत प्रतिनिधियों को भी सदस्य बनाया गया। बोर्ड में रविन्द्र कोपरगांवकर, विश्वजीत सरमंडल, प्रीति तांबे ,प्रीति सोनी, अमित जैन, डॉ सचिन श्रीवास्तव, मुकुल गुप्ता (भोपाल), राजेश शुक्ला(खंडवा), मिनी अग्रवाल जगदीश अरोड़ा, गीता ढींगरा, डॉ मनीष कुमार(ग्वालियर), दीपक कुमार गोयल (शिवपुरी), मिताली बनर्जी, डॉ अशोक परिवानी, डॉ आकाश सेठ (जबलपुर), दीपक शर्मा (गुना), निरंजन सिंह गुर्जर (मुरैना), सुषमा पटेल (दमोह), दुर्गा येवले(बैतूल), प्रवीण कक्कड़ ,पूजा गर्ग,आशीष कट्टी (इंदौर) को सदस्य नियुक्त किया गया है।आयुक्त सामाजिक न्याय इस सलाहकार बोर्ड के सदस्य सचिव होंगे।

No comments:
Post a Comment