शिवपुरी- मध्य देशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी के द्वारा महाराजा अग्रसेन साप्ताहिक चिकित्सा सेवा शिविर का पुन: प्रारंभ किया जा रहा है जोकि 13 जनवरी 2019 से होगा, इसी बावत रविवार को मध्य देशीय अग्रवाल धर्मशाला में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें अग्रवाल समाज के समस्त पदाधिकारी, चिकित्सा संयोजक एवं चिकित्सा सेवा में सहयोग देने वाले डॉक्टर, उपस्थित थे सभी ने एकराय होकर यह निर्णय लिया कि शिविर का पुन: प्रारंभ 13 जनवरी 2019 से किया जाएगा। बता दें कि मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी के द्वारा 2015 से मध्य देशी अग्रवाल धर्मशाला शिवपुरी में प्रत्येक रविवार को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा था जो किसी कारण से पिछले 2 वर्षों से बंद था जिसको पुन: प्रारम्भ करने का निर्णय समाज के वर्तमान अध्यक्ष चंद्र कुमार बंसल द्वारा लिया गया। रविवार को आयोजित मीटिंग में उपस्थित बंधुओं ने चिकित्सा शिविर के लिए अनेकों प्रस्ताव दिए जिन्हें सदन में उपस्थित बंधुओं के द्वारा सराहा गया। बैठक में समाज के अध्यक्ष चंद्रकुमार बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भानु प्रकाश जैन, उपाध्यक्ष गौरव सिंघल, महामंत्री विजय बंसल, कोषाध्यक्ष मथुरा प्रसाद गुप्ता, सह मंत्री शुभम गर्ग, प्रचार मंत्री प्रांशुल अग्रवाल के साथ चिकित्सा व्यवस्था की संयोजक सुदर्शन प्रधान एवं चिकित्सा व्यवस्था में सहयोग देने वाले डॉक्टर्स मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment