---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, December 25, 2018

नरवर नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर सपाक्स पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी- करैरा विधानसभा के नरवर नगर की विभिन्न जन समस्याओं और कृषक की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सपाक्स समाज पार्टी की ओर से विधानसभा प्रभारी रमेश प्रसाद खटीक के नेतृत्व में सपाक्स पार्टी के अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों की मौजूदगी मे नरवर तहसीलदार को राज्यपाल के नाम सौंपा गया। ज्ञापन सौंपनें वालों में सपाक्स पार्टी के जिलाध्यक्ष आर.एन. सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष गजेन्द्र सोलंकी, हरिशंकर दुबे, महेन्द्र जैन भैय्यन, मुकेश खटीक अध्यक्ष जनपद पंचायत नरवर, नरोत्तम शर्मा, नन्दकिशोर रावत, अशोक बालम, गजानंद पाण्डे आदि सहित अन्य सपाक्स पार्टी के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे। ज्ञापन को लेने नरवर तहसीलदार तहसील परिसर पहुंची और ज्ञापन लेकर मांगों के इस ज्ञापन को राज्यपाल भवन भेजने का आश्वासन दिया। 


इन मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में प्रमुख मांगें थी उनमें किसानों के लिए घोषित सूखाराहत की शेष राशि का वितरण हो, खाद की समस्या से जुझ रहे किसानों को यूरिया खाद की आपूर्ति करना एवं कालाबाजारी को रोकना, कृषि उपज मण्डी मगरौनी एवं उप मण्डी नरवर में किसानों के लिए बनाए गए रेस्ट हाउस को मण्डी कर्मचारी एवं डायरेक्टर्स से मुक्त कराकर किसानों के रूकने एवं उचित व्यवस्था करना, कैंटीन चालू करना, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करना, नरवर में 132केव्ही विद्युत सब स्टेशन स्थापित करना, नरवर किले की तलहटी में वर्षात के कारण हो रहे लगातार मिट्टी क्षरण को रोकने के लिए वन विभाग द्वारार वृक्षारोपण करना, वन विभाग की भूमि को अवैध कब्जेधारियों से मुक्त कराकर वृक्षारोपण करना, नरव नगर की नालियों पर हुए अतिक्रमण को हटवाना, नरवर तहसील के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत बने रहे आवासों में भ्रष्टाचार की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करना, शीतकाल में नगर एवं ग्रामीण निकायों द्वारा अलाव की व्यवस्था करना, नरवर नगर में धुवाई चौराहा के पास एवं लोढ़ी माता मंदिर के पास हुए अतिक्रमणों को हटाकर यातायात की समुचित व्यवस्था करना एवं वर्तमान मप्र के मुख्यमंत्री द्वारा किसानों को दो लाख तक की ऋण माफी की राशि को तत्काल मुहैया कराना आदि मांगें शामिल है। 

No comments: