---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, December 25, 2018

कड़कड़ाती सर्दी में जरूरतमंदों के बीच रेडीमेड एवं होजरी एसोसिएशन द्वारा किया गया नवीन वस्त्रों का वितरण

शिवपुरी- शहर की सबसे सक्रिय संस्थाओं में से एक रेडीमेड एवं हौजरी एसोसिएशन ने गत दिवस वस्त्रों का वितरण किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था पिछले 1 महीने से नए वस्त्रों को इक_ा करके उसे जरूरतमंद लोगों को पहुंचाने के लिए कार्यरत थी, इस सेवा कार्य के संयोजक उमेश शर्मा रहे एवं वस्त्रों को सही जगह जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने में विशेष रूप से योगदान स्वयंसेवक आकाश शर्मा एवं अरविंद वर्मा का रहा। रेडीमेड एवं होजरी एसोसिएशन की समस्त कार्यकारिणी द्वारा स्वयंसेवकों एवं वस्त्र दान देने वाले दुकानदारों को धन्यवाद प्रदान करते हुए उनकी इस सेवा के प्रति कृतज्ञता प्रकट की गई। वस्त्र वितरण हेतु जिन दुकानदारों ने अपना सहयोग दिया उसमें परिधान गारमेंट्स, राजेश एंपोरियम, शिवम कलेक्शन, सियाराम स्टोर, नवरंग स्टोर, पारस फैशन, अंशी रेडीमेड, तिवारी कलेक्शन, टिंकल वियर, कमल फैंसी, शंकर अप्रैल्स, परम अप्रैल्स, पिक एंड पैक, प्रेम स्टोर, फैशन प्वाइंट, परफेक्ट चॉइस, रियोन फैशन, अग्रवाल एंपोरियम एवं टूडेज इंप्रेशन आदि शामिल है। इस वस्त्रदान कार्यक्रम में एसोसिएशन कार्यकारणी के पदाधिकारी एवं सदस्य भी शामिल हुए जिसमें अध्यक्ष गौरव खंडेलवाल, सचिव प्रदीप गोयल, कोषाध्यक्ष अमित गोयल, सह सचिव कृष्णा अग्रवाल सहित आयुष गोयल, दीपू गोयल, मनोज अग्रवाल, रिंकेश जैन, अंकुर गुप्ता, मोहित कंगया, टिंकल जैन आदि शामिल रहे।  

No comments: