शिवपुरी-प्रगति मंच शिवपुरी जिला शिवपुरी द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 27 दिसंबर को महाराजा खेतसिंह खंगार की जयंती मनाने के लिए बीते रोज गांधी मार्केट शिवपुरी में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया एवं कक्षा 10वीं एवं 12वीं के 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। इससे सभी समाज बंधु द्वारा चल समारोह एवं रैली गांधी पार्क से होते हुए लक्ष्मीनिवास से एबी रोड से होते हुए बड़ा चौराहा से कोर्ट रोड, अस्पताल चौराहा, आर्य समाज से होते हुए मानस भवन में समापन किया जाएगा। बैठक में काशीराम परिहार, प्रगति मंच के अध्यक्ष विनोद परिहार सरपंच, संयोजक मजबूसिंह परिहार, संरक्षक जण्डेलसिंह परिहार, जगदीश परिहार, पूर्व अध्यक्ष् श्याम परिहार, नरेंद्र परिहार एडवोकेट, मोहनसिंह परिहार, महेश परिहार आदि लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment