इंदौर विजय क्लब ने जीता शिवपुरी कपिल क्रिकेट एकेडमी से मैच
शिवपुरी-खेल कोई भी यदि उसके लिए मैदान सही और सटीक व व्यवस्थाओं से लैस हो तो फिर खिलाडिय़ों की प्रतिभा को निखारने के लिए अच्छा मंच मिल सकता है ऐसे में शिवपुरी का वातावरण खेल की प्रतिभाओं को बेहतर बनाने के लिए सर्वोच्च खेल मैदान की खूबियों से सुसज्जि यह श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम है जहां इसका रखरखाव और माहौल ऐसा है जिसमें खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के माध्यम से खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते है। उक्त बात कही क्रिकेट खेल के अण्डर 16 के सिलेक्टर राम अत्रे ने जो स्थानीय खेल परिसर में कपिल यादव क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के मैच समापर पर विजयी इंदौर क्रिकेट टीम व पराजित शिवपुरी कपिल क्रिकेट एकेडमी के खिलाडिय़ों को संबेाधित किया। इस दौरान सोमवार को खेले गए मैच में सबसे पहले इंदौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की और बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए 309 रनों का विशाल लक्ष्य प्रतिद्वंदी टीम को दिया। इंदौर की ओर से सर्वाधिक रन प्रणव ने 55 रन बनाए, नीशू ने 42 रन, अभय ने 62 रन बनाए जबकि बॉलिंग कर रही टीम में शिवपुरी के बॉलर कुलदीप ने 02 विकेट, कुशाल ने 02 विकेट लिए। विशाल स्कोर का जबाब देने आई शिवपुरी टीम इस लक्ष्य को प्राप्त ना कर सकी और महज 128 रनों पर 180 रनों से पराजित हो गई जिसमें निशांत ने 14 रन व प्रिंस ने 40 रन बनाए। इस मैच को जिताने में राज तिलक की बॉलिंग ने कमाल किया और 7 विकेट झटकते हुए इंदौर की टीम को विजयी बनाया। जिसमें मैन ऑफ द मैच भी बॉलर राजतिलक को दिया गया। इस दौरान अण्डर 16 के सिलेक्टर राम अत्रे द्वारा जहां खिलाडिय़ों के बेहतर प्रदर्शन को सराहा तो वहीं इन्हें प्रशिक्षण प्रदान कर आयोजक कपिल यादव के प्रयासों व स्टेडियम की देखरेख को लेकर बेहतर प्रबंधन के लिए खेल अधिकारी एम.के.धौलपुरी के कार्यों को सराहा।
No comments:
Post a Comment