टैली व जीएसटी को लेकर इवेंट आयोजित
शिवपुरी-आज के समय में टैली बहुत ही उपयोगी एवं हिसाब-किताब, लेखा-जोखा में अनूठी विधा है जिसका ज्ञान प्रत्येक व्यावसाई को होना चाहिए लेकिन देखा गया हैकि कई व्यावसाई टैली के बारे में कम जानते है यदि सही अर्थों में देखें तो आज के समय में टैली फॉर जीएसटी यानि कई समस्याओं का निराकरण इस एक सॉल्यूशन में है इसलिए आवश्यक है टैली को जानें और अपने हिसाब-किताब संबंधी ज्ञान को स्वयं दूर करें। उक्त बात और ज्ञानवर्धक यह मार्गदर्शन दिया ग्वालियर डिवीजन से आए बी.एम.मशखूर खान ने जो स्थानीय होटल राजपैलेस में स्मार्ट सॉल्यूशन के प्रो.राजेन्द्र गंगवाल द्वारार आयोजित इवेंट कार्यक्रम के माध्यम से व्यापारियों, कर सलाहकारों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे थे। इस अवसर पर कई समस्याओं का निराकरण भी मौके पर किया गया। इस आयोजन के माध्यम से टैली कंपनी द्वारा शिवपुरी में स्मार्ट सॉल्यूशन्स एंड सर्विस को टैली का सर्टिफ ाइड पार्टनर बनाया गया। इस मौके पर स्मार्ट सॉल्यूशन्स के प्रोपराईटर राजेन्द्र गंंगवाल और सहयोगी अंकित दिवाकर, राजेन्द्र यादव, अमित कोड़े द्वारा उनकी टैली से संबंधित जानकारी और भविष्य की योजना की दी। इसके साथ ही एक सेमिनार टैली फॉर जीएसटी, काउंटिंग रखा गया जिसमें जीएसटी से सम्बंधित, काउंटिंग के अलग अलग विषय की चर्चा की गई और 0 प्रतिशत आईटीसी लॉस और टैली की जीएसटी से सम्बंधित टैली द्वारा विशेष सेवाओं की जानकारी प्रदान की गयी। इस मौके पर शहर के जाने माने व्यवसाय, करसलाहकर, अकाउंटेंट और आम लोग उपस्थित थे। जिसमें राजेन्द्र गंगवाल, गोविंद शरण अग्रवाल, विष्णु गोयल, राजू गर्ग, आर.डी.झा, प्रदीप मित्तल, राजेश गोयल एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस इवेंट को आयोजित करने में राहुल गंगवल की विशेष भूमिक रही। जिसमें टैली कंपनी के ग्वालियर डिवीजन के बी.एम.मशखूर खान भी उपस्थित थे। अंत में आभार प्रदर्शन राजेश गोयल द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment