शिवपुरी-कड़कड़ाती सर्दी के मौसम में दूरदराज के ग्रामीण अंचलों के आदिवासी परिवारों के बीच राहत देने का कार्य सेवाभावी संस्था श्रीपाश्र्व जैन पाठशाला शिवपुरी द्वारा किया गया। श्री पाश्र्व जैन पाठशाला के अध्यक्ष लाभचंद जैन, सचिव अभय कोचेटा, मुकेश जैन मानश्री, रवि पारख, अमर जैन, नवीन भंसाली, नरेश नाहटा, संजय सखलेचा आदि सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण आदि दूरस्थ ग्रामीण आदिवासी ग्राम अमोला पहुंचे यहां ग्रामीणजनों के बीच पहुंचकर उन्हें कड़कड़ाती सर्दी में राहत प्रदान करते हुए नि:शुल्क कंबलों का वितरण किया गया जिन्हें पाकर आदिवासी भाई-बहिनों के चेहरों पर मुस्कान नजर आई। इसके अलावा अन्य व्यंजन भी आदिवासी परिजनों में वितरित किए गए। इस सेवा को देखते हुए ग्राम अमोला के इन आदिवासी परिवारों ने दोनों हाथ उठाकर अपना आशीष संस्था व पदाधिकारियों को देते हुए आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment