---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, December 22, 2018

करैरा एसडीओपी तोमर की पत्नी का निधन

शिवपुरी। करैरा एसडीओपी रत्नेश सिंह तोमर की धर्मपत्नी श्रीमती प्रतिभा तोमर का बीमारी के चलते निधन हो गया जिनका अंतिम संस्कार ग्वालियर में किया गया है। बताया जाता है कि श्रीमती तोमर बीमारी से ग्रसित थीं। उनके निधन पर पुलिस विभाग सहित गणमान्य नागरिकों और प्रबुद्धजनों, पत्रकारों और समाजसेवियों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

अब शिवपुरी महाविद्यालय में खुला इग्नू का नियमित अध्ययन केन्द्र

शिवपुरी। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय दिल्ली ने शासकीय माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिपवुरी में नियमित अध्ययन केन्द्र खोला है। इस केन्द्र को विधिवत रूप से संचालित करने हेतु डॉ.गुलाब सिंह जाटव सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी को समन्वयक नियुक्त किया है। इस केन्द्र का मुख्य उद्देश्य जिले के उन युवाओं को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से सर्टिफिकेट कोर्सए डिप्लोमा कोर्सए स्नातक कोर्स तथा परास्नातक कोर्स करवाना है जो किन्हीं कारणवश महाविद्यालय में नियमित रूप से अध्ययन करने से वंचित रह जाते हैंए साथ ही विभिन्न ऐसे कोर्स हैं जिन्हें विद्यार्थी दूसरे महाविद्यालयों में नियमित अध्ययन करते हुए करते हैं उन्हें यहां से आसानी से किया जा सकता है। इस विद्यालय से किए जाने वाले कोर्स विद्यार्थी के रोजगार प्राप्ति में सहायक हो सकते हैं। 

इन कोर्सों का होगा संचालन

इस केन्द्र पर संचालित होने वाले कोर्सेस में मुख्य रूप से बीए, बीपीपी, पीजीडीआरडी, पीजीडीयूपीडीएल, पीजीडीडीएम, सीडीएम, पीजीडीसीए, सीआरडी, सीबीएस, एमएआरडी, एमएडीव्हीएस, सीएएचअी, सीएसडब्लूसीजेएम, सीआआईटी, सीएएफई, डीपीएलएडी आदि शामिल हैं। इन कोर्सों में अध्ययन हेतु प्रवेश की अंतिम तारीख 15 जनवरी 2019 निर्धारित है। 

ऐसे ले सकते हैं प्रवेश

इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय के पोर्टल पर प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण कर प्रवेश ले सकते हैं। फ ीस एवं अन्य विस्तृत जानकारी हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट अथवा क्षेत्रीय केन्द्र की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।

वृद्धा के खाते से ऑनलाइन उड़ा दिए 1 लाख 85 हजार
शिवपुरी। बैंक खातों को निशाना बनाने का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा। लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं। कभी एटीएम से तो कभी बैंक अकाउंट से ऑनलाइन रुपए उड़ाने का क्रम जारी है। बैंक नए एटीएम जारी कर दावा कर रहा है कि ठगी पर रोक लगेगीए लेकिन यह प्रक्रिया पूरी तरह अमल में नहीं आई है और इसी का लाभ हैकर्स उठाने से बाज नहीं आ रहे। 
जानकारी के अनुसार ताजा मामला 19 दिसंबर का है जब शहर के शिवाजी नगर छत्री रोड निवासी 65 वर्षीय रामरती शर्मा ने अपने एटीएम से 10.10 हजार रुपए कर रुपए निकालेए लेकिन जब डिटेल पर्ची देखी तो उनके होश उड़ गए क्योंकि जिस खाते में 3 लाख 68 हजार 75 रुप्ए जमा थे उस खाते से 17 और 18 दिसंबर को कुल 1 लाख 85 हजार 982 रुपए एक्सेस बैंक में ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए गए। यह पूरी जानकारी उन्हें बैंक में खाता चैक करने के बाद मिली। इसके बाद उन्होंने शाखा प्रबंधक को अपनी शिकायत सीएमएस नंबर 5053009251 के माध्यम से दर्ज करवाई है। साथ ही फिजीकल थाना क्षेत्र में भी आवेदन दिया है। यहां मिली थाना प्रभारी अनीता मिश्रा ने बैंक शाखा कोतवाली थाना क्षेत्र में होने के चलते रामरती को कोतवाली भेज दियाए लेकिन बैंक की शुक्रवार से रविवार तक छुट्टी होने के चलते पुलिस को भी पड़ताल के लिए बैंक से जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। इस राशि आहरण से शर्मा का परिवार मुश्किल में आ गया है क्योंकि उनकी बेटी की शादी 10 फरवरी को तय हो गई है जिसकी तैयारियों में परिवार जुटा हुआ था और उम्मीद थी कि जमा राशि से शादी के कई काम आसानी से पूरे हो जाएंगीए लेकिन हैकर्स ने इस परिवार की मुश्किल बढ़ा दी है। 

जरुरतमंद को किया किया रक्तदान
शिवपुरी। कहते हैं रक्तदान से बढ़कर कोई दूसरा दान नहीं होता। आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी की जिंदगी बचा सकता है। ऐसी ही भावना रखते हुए नगर के युवा जितेन्द्र गोड जीतू ने जरुरतमंद को रक्तदान किया। जीतू  ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि अस्पताल में एक गंभीर मरीज को एबी प्लस ब्लड की जरुरत है। सूचना पर जीतू अस्पताल गए और रक्तदान दान कर मरीज की जान बचाई। रक्तदान करने पर मंगल ब्लड ग्रुप ने जीतू का आभार व्यक्त कर उनके मंगलमय जीवन की कामना की। 

किसानों के लिए यूरिया को लेकर सांसद सिंधिया ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र
शिवपुरी। मध्यप्रदेश में खाद की किसानों को हो रही परेशानी को ध्यान में रखकर क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा खाद एवं रसायन उर्वरक मंत्री को पत्र लिखा है। जिसमे उल्लेख है कि मध्य प्रदेश में भाजपा  के 15 साल के कुशासन में कृषि संकट ने अन्नदाताओं की कमर तोड़कर रख दी है। अब जब कांग्रेस सरकार अन्नदाताओ की मदद करने की कोशिश कर रही हैं तो केंद्र सरकार खाद उपलब्ध नही करवा रही है। दिसंबर के माह में 4.1 लाख मीट्रिक टन की स्वीकृति दी थी लेकिन अभी तक केवल 1.8 लाख मीट्रिक टन ही पहुंचाया है। केंद्र सरकार जानबूझकर किसानों की परेशानियों को बढ़ाने में लगी है। इस विषय में सिंधिया ने केंद्रीय खाद्य और रसायन मंत्री को पत्र लिख कर प्रदेश में मांग के अनुरूप अतिशीघ्र खाद आवंटन की मांग की। यह जानकारी प्रदेश सचिव राकेश जैन आमोल ने दी।

फॉच्र्यूनर कार ने बाइक सवारों में मारी टक्करए एक की मौत
शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत शिवपुरी के सिंघनिवास गांव के पास से गुजरी फोर लाइन हाइवे शनिवार दोपहर के समय एक बड़ा एसक्सीडेंट हुआ। जहां एक फॉच्र्यूनर कार के चालक  ने वाहन को तेज गति से चलाते हुए बाइक सवारों में सामने से टक्कर मार दी। घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई तथा दो गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रैफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार ऊदल जाटव पुत्र रंगी जाटव निवासी सिंहनिवास अपने दो साथी के साथ बाइक से फोरलेन होते हुए खेत पर जा रहा था। जहां तेज गति से आ रही एक फॉच्र्यूनर कार के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए सामने से टक्कर मार दी। घटना में तीनों बाइक सवार नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की जानकारी राहगीरों ने डायल 100 को दी। सूचना पर डायल 100 मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां ऊदल की मौत हो गई। वहीं दो गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रैफर कर दिया गया। घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। 


No comments: