---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, December 18, 2018

सक्षम समाज के निर्माण में शिक्षित एवं समझदार व्यक्ति का योगदान : एडवोकेट विजय तिवारी 

रेडियंट ग्रुप द्वारा संवेदना एक अभियान के तहत ग्राम बिनेगा में जरूरतमंदों को बांटे नि:शुल्क वस्त्र 

शिवपुरी- रेडियेन्ट ग्रुप द्वारा 'संवेदना एक अभियान' के अन्तर्गत विनेगाा पंचायत में जरूरतमंदों को आवश्यक वस्तुओं के उपहार वितरण किए गए आयेजन के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध एड.विजय तिवारी रहे जिन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षित एवं समझदार व्यक्ति ही सक्षम समाज का निर्माण करते हैं। रेडिऐन्ट परिवार को ग्रामीण जीवन में परिवर्तन लाने के प्रयासों की एडवोकेट तिवारी ने सराहना कीlग्रुप कॉर्डिनेटर अखलाक खान ने कहा कि बदहाली से उबरने के लिए जीवन उपयोगी शिक्षा आवश्यक है। सभी बच्चों केो मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है जिसे वे अवश्य प्राप्त करें। रेडियेन्ट के संचालक शाहिद खान ने जीवन में स्वच्छता अपनाने की बात कही और कहा कि स्वस्थय व शिक्षित बनकर मुख्यधारा में शामिल हों। विनेगा के सरपंच हरीसिंह रावत ने शासकीय योजनाओं की जानकारी दी। विनेगा एवं विनेगा कॉलोनी में आदिवासी व अन्य जरूरतमंद स्त्री, पुरूष व बच्चों को उपहार स्वरूप कम्बल,साड़ी,षॉल,गर्म कपड़े, पर्स, स्कूल बेग सहित खाद्य सामग्री का वितरण अतिथिगण एवं छात्र छात्राओं के द्वारा किया गया। आभार व्यक्त करते हुऐ रेडिऐन्ट प्राचार्य डॉ. शबाना खान ने कहा कि अतिथिगण ने सादगीपूर्ण समारोह में शिरकत कर गरिमामयी बना दिया। आभार आयोजन में रेडिऐन्ट कॉलज आईटीआई के स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं के साथ विनेगा ग्राम के सरपंच हरीसिंह, शिक्षक गजेन्द्र शिवहरे, मनीराम धाकड़, वचनलाल जाटव, कोटवार अमरसिंह के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments: