---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, December 18, 2018

बालिका छात्रावास की छात्रा ने खाया जहर

शिवपुरी/खनियाधाना-जिले के खनियाधाना तहसील में मंगलवार सुबह 17 बर्षीय नाबालिक युवती ने जहर खा लिया।जिसके चलते बालिका की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बालिका छात्रावास की छात्रा ने खाया जहर जिसका कारण बताया जा रहा है कि छात्रा को लगभग 1 माह से एक युवक परेशान करता था। छात्रा के मना करने पर भी उस युवक ने छात्रा को 17 तारीख को छात्रावास से भगा ले जाने की बात कही जिसके डर से आज सुबह छात्रा ने छात्रावास मे ही जहर खा लिया।


अधीक्षका बालिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई जहां उसका इलाज कराया

बालिका छात्रावास में आज सुबह कल्पना पुत्री शिवराज जाटव उम्र 17 वर्ष निवासी आहार वानपुर जो छात्रावास मे कक्षा 9 वी मे पढाई कर रही है। बताया जा रहा है कि छात्रा को युवक बार.बार परेशान करता था। जिसकी जानकारी छात्रा ने 15 दिन पहले अपने पिता शिवराज को दी छात्रा के पिता ने छात्रावास अधीक्षका आज से भी इस बात की शिकायत की अधीक्षका का कहना था कि आप चिंता मत करो मैं सब देख लूंगी। अधीक्षका की ढील पोल के कारण बच्ची को आज है खाना पड़ा। सामने एक सवाल भी आता है कि छात्रावास में जहर कहां से पहुंचा। छात्रा को खन्ना ने स्वास्थ्य केंद्र से जिला समुदाय स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दिए। 


No comments: