रेडियेन्ट कॉलेज में पुरूस्कार वितरण का आयोजन
शिवपुरी- विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवा करने या कला कौशल हांसिल करने वाले छात्र-छात्राओं का जहां मनोबल बढ़ता है वहीं वे समाज के प्रति अधिक जिम्मेदार भी बनते हैं अपने काम को अधिक उत्साह के साथ करने में पुरूस्कार उत्प्रेरक का काम करते हैं। उक्त उद्गार प्रकट किए रेडियेन्ट ग्रुप समनव्यक अखलाक खान ने जो स्थानीय रेडिएण्ट कॉलेज परिसर में संस्थान द्वारा आयोजित पुरूस्कार वितरण समारेाह कार्यक्रम को मुख्य वक्ता की हैसियत से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान रेडिएण्ट कॉलेज संचालक शाहिद खान ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि अपने अंदर की प्रतिभा को निखारे व रूचि अनुसार गतिविधियों में भागीदारी करेंगे, तभी आपका व्यक्तित्व भी निखरेगा और भविष्य भी उज्जवल रहेाग। इस अवसर पर संस्था में बर्ष भर चलने वाली गतिविधियों खेल, कला, संस्कृति,टेस्ट, प्रजेन्टेशन में भागीदारी के आधार पर उच्च ग्रेडिंग हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गये। कार्यक्रम का संचालन पूनम गुप्ता ने व आभार रेडियेन्ट प्राचार्य डॉ.शबाना खान ने व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment