शिवपुरी। करैरा के सालई नदी के पास जुझाई रोड पर बीते रोज एक बाइक सवार दो युवकों को पकड़कर उनसे 6 हजार रूपए कीमत की हाथ भटटी की शराब और बाइक जप्त की है। आरोपी अवैध रूप से शराब का परिवहन कर किसी गांव में खपाने के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ 34/2 आबकारी एक्ट सहित 3/181, 146/196, 39/192 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कायमी कर ली है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह साढ़े 10 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि बाइक क्रमांक एमपी 33 बीए 0227 पर दो आरोपी सतीश पुत्र दयाचंद्र प्रजापति और परमाल पुत्र निर्भय अहिरवार निवासी सिरसौना अवैध रूप से हाथ भट्टी की शराब भरकर उसे खपाने के लिए ले जा रहे थे। इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर सलाई नदी के पास जुझाई रोड पर आरोपियों को पकड लिया और उनकी तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से शराब बरामद हुई। पुलिस ने शराब सहित बाइक जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
विवाहित महिला से युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
शिवपुरी। करैरा के ग्राम सड़ में बिगत रात्रि दो युवकों ने घर में अकेली महिला के साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म की घटना कारित कर दी और उसे जान से मारने की धमकी दी और वहां से भाग गए। पुलिस ने पीडिता की रिपोर्ट पर से बनमारी रावत और कारी रावत के खिलाफ भादवि की धारा 376डी, 457, 506 सहित 3(2)5 क एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण कायमी कर ली है।
ग्राम सड निवासी सुनीता (काल्पनिक नाम) बीते 20 दिसंबर की रात्रि अपने घर में अकेली सो रही थी। उसी समय गांव में रहने वाले वनमारी रावत और कारी रावत उसके घर में घुस आए। जिन्होंने पीडि़ता के साथ बारी-बारी से बुरा काम किया और दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने पीडि़ता को धमकी दी कि अगर उसने इस घटना का जिक्र किसी से भी किया तो वह उसे जान से खत्म कर देंगे। घटना के बाद पीडि़ता काफी सहम गई और उसने घटना का जिक्र किसी से नहीं किया। लेकिन कल जब उसके परिवार के लोग घर वापिस आए तो उसने आरोपियों की करतूत से पति को अवगत कराया। इसके बाद पति ने उसे हिम्मत दिलाई और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने ले गया।
No comments:
Post a Comment