शिवपुरी- श्री श्री रविशंकर गुरूदेव के पावन सानिध्य में संचालित आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वाधान में दो दिवसीय प्रज्ञा योग(इंट्यूशन प्रोसेस) का आयोजन जायसवाल धर्मशाला मे किया जा रहा है। इसमें 5-18 वर्ष के बच्चे भाग ले सकते है। इस प्रक्रिया को समझने के लिए स्थानीय होटल सनराइज में एक डेमो का आयोजन किया गया जिसमें शहर के महिपाल अरोरा, श्रीमती नीलम अरोरा, श्रीमती प्रीति अग्रवाल, श्रीमती मनीषा जैन, अन्कित खंडेलवाल सहित कई अभिभावक सम्मिलित हुए। आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के अम्बरीश खण्डेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रज्ञा योग एक ऐसी योग विधि है जिसे करने से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है। यहां इंदौर से कोर्स लेने आयी सुश्री गरिमा खंडेलवाल ने बताया किस तरह ये प्रक्रिया शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लेकर आ रही है जिसमें बच्चों के अंतर चक्षु खुल रहे है, बच्चों की एकाग्रता, आत्मविश्वास, फोटोग्राफिक मेमोरी एवं अंतज्र्ञान विकसित हो रहा है। इस योग क्रिया के माध्यम से बच्चे आँख पर पट्टी बांधकर रंग, नम्वर, चित्र पहचान रहे है। इसके अलावा भी कई अन्य तरह की क्षमताएँ विकसित हो रही है, जो उन्हें भविष्य में सही समय पर सही निर्णय लेने में मदद करेगा। कार्यक्रम में पंजीयन के लिए अम्बरीश खंडेलवाल, श्रीमती मनीषा जैन, उमेश, अन्कित से सम्पर्क किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment