18 से अधिक गांव होंगे लाभांवित
शिवपुरी-क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड वृत शिवपुरी के रन्नौद संभाग-2 के तहत 4 करोड़ 62 लाख 21 हजार की लागत से निर्मित 33/11 केव्ही क्षमता के 3 नवीन विद्युत उपकेन्द्रों का लोकापर्ण किया। जिसमें मुख्य रूप से 1 करोड़ 64 लाख 22 हजार की लागत के ग्राम पचावली में नवीन विद्युत उपकेन्द्र, 1 करोड़ 31 लाख 66 हजार की लागत का नवीन विद्युत उपकेन्द्र ग्राम देहरदागणेश में और 1 करोड़ 66 लाख 33 हजार की लागत का नवीन विद्युत उपकेन्द्र ग्राम अकाझिरी में शामिल है। लोकार्पण कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री महेन्द्र सिंह यादव, सांसद प्रतिनिधि हरवीर सिंह रघुवंशी एवं विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारीगण उपस्थित थे। विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक एस.सी.शर्मा ने बताया कि इन विद्युत उपकेन्द्रों से ग्राम देहरदागणेश, टामकी, टपरियन, विजयपुरा, हरिपुर, पचावली, लागत, लालपुरा, सजाई, डंगोरा, आरी और अनंतपुर, अकाझिरी, मोहम्मदपुर, भिलारी, इचोनिया, धंधेरा जरिया, गिलरौरा और ग्राम गुरूकुदवाया लाभांवित होंगे। इन विद्युत उपकेन्द्रों के बनने से अन्य उपकेन्द्रों पर भार क होगा और सभी संबद्ध ग्रामों के वोल्टेज में सुधार होगा।

No comments:
Post a Comment