---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, February 26, 2019

सांसद श्री सिंधिया ने 6 करोड़ 23 लाख की लागत के कार्यो का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

शिवपुरी-क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बदरवास में 6 करोड़ 23 लाख 74 हजार की लागत के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकापर्ण एवं भूमिपूजन किया। जिसमें 1 करोड़ 10 लाख 07 हजार रूपए की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के उन्नयन कार्य का लोकार्पण किया। इस मौके पर श्री सिंधिया ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा 04 करोड़ 35 लाख 51 हजार की लागत के 5 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसमें मुख्य रूप से 66 लाख 36 हजार की लागत से निर्मित ग्रेवल रोड बदरवास में रामपुरी रोड़ से नाउटूक के मध्य (एक मध्यम पुल निर्माण) का लोकापर्ण, 85 लाख 66 हजार की लागत से निर्मित ग्रेवल रोड से केनवाय के मध्य एक मध्यम पुल निर्माण का लोकार्पण और 85 लाख 66 हजार की लागत से निर्मित ग्रेवल रोड खैरोना रोड़ से पटसारी के मध्य एक मध्यम पुल निर्माण का लोकार्पण किया। उन्होंने 97 लाख 88 हजार की लागत से निर्मित होने वाली ग्रेवल रोड़ पीएमजीएसवाय किशनपुर से भादरौन के मध्य एक मध्यम पुल निर्माण का और 99 लाख 95 हजार की लागत से निर्मित होने वाले ग्रेवल रोड़ पीएमजीएसवाय किशनपुर बसई रोड़ से कपराना खपराए के मध्य एक मध्य पुल निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसके पूर्व ग्राम ध्ंाधेरा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 78 लाख 16 हजार की लागत से निर्मित होने वाले पहुंच मार्ग का भूमिपूजन किया। 
श्री सिंधिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण उपरांत भवन का अवलोकन कर कहा कि मरीजो को बदरवास में और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा से भी जानकारी ली। इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोलारस श्री आशीष तिवारी, सांसद प्रतिनिधि श्री हरवीर सिंह रघुवंशी सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी आदि उपस्थित थे।  

No comments: