---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, February 28, 2019

सामाजिक परिवर्तन यात्रा से बसपा निभाएगी सत्ता में भूमिका : प्रभारी प्रभारी रामजी गौतम

बहुजन समाज पार्टी द्वारा सामाजिक परिवर्तन एवं आर्थिक मुक्ति हेतु निकाली जा रही संकल्प यात्रा
शिवपुरी-बहुजन समाज पार्टी इस बार लोकसभा चुनावों में अपना बेहतर प्रदर्शन करेगी और इसी प्रदर्शन को बनाए रखने के लिए संपूर्ण बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में श्योपुर जिले से सामाजिक परिवर्तन एवं आर्थिक मुक्ति हेतु सत्ता प्राप्ति संकल्प यात्रा निकाली जा रही है जिसमें लोगों से जुड़ाव कर हम सामाजिक संगठनों को इस यात्रा से जोड़ेंगें और इस बार के लोकसभा चुनाव में सामाजिक परिवर्तन यात्रा के माध्यम से सत्ता में अहम भूमिका निभाऐंगें। उक्त उद्गार प्रकट किए बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी रामजी गौतम ने जो जिले भर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित संकल्प यात्रा के तहत रैली में शामिल होकर आयोजित आमसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान गुना-शिवपुरी से लोकसभा प्रत्याशी धाकड़ लोकेन्द्र सिंह राजपूत भी जन सामान्य से रूबरू होकर उन्हें बसपा की ओर करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कार्य कर रहे है। जनता में जनता की समस्याओं को लेकर केन्द्र की मनमानी और किस प्रकार से जनता अपने लिए बसपा सरकार चुने इसे ध्यान में रखते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है इसी क्रम में सामाजिक संगठनों की महत्ता को ध्यान में रखकर यह सत्ता परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा में बसपा में प्रदेशाध्यक्ष डी.पी.चौधरी, प्रदेश प्रभारी महेश आर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष अच्छे लाल कुशवाह, पूर्व सांसद एवं लोकसभा प्रभारी मुरैना-श्योपुर डॉ.रामलखन सिंह कुशवाह, विधायक बसपा श्रीमती रामबाई सिंह, जोन प्रभारी ग्वालियर सी.एस.बौद्ध, जोन प्रभारी ग्वालियर नन्दराम कुशवाह, पूर्व विधायक बलवीर दण्डौतिया, पूर्व विधायक रामगरीब वनवासी, एमएलसी एवं जोन प्रभारी इंदौर-उज्जैन अतर सिंह राव, जोन प्रभारी ग्वालियर भूपेन्द्र आर्य, नेता विधायक दल बसपा मप्र संजीव सिंह कुशवाह, पूर्व विधायक एवं जोन प्रभारी ग्वालियर मनीराम धाकड़, जोन प्रभारी ग्वालियर एम.पी.सत्यार्थी, पूर्व नपाध्यक्ष डबरा श्रीमती सत्यप्रकाशी परसेडिय़ा, पूर्व विधायक लाखन सिंह बघेल एवं पूर्व विधायक बाबूलाल मेवरा आदि इन आमसभाओं में शामिल होकर जनता को बसपा से जोडऩे के लिए कार्य कर रहे है। यह सामाजिक परिवर्तन यात्रा सपंूर्ण लोकसभा क्षेत्र में होते हुए प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर पहुंचेगी। 

No comments: