शिवपुरी- देश के चौथे स्तम्भ के रूप में पत्रकारों की पहचान संपूर्ण राष्ट्र भर में है बाबजूद इसके पत्रकारों को राष्ट्रीय राजमार्गों से आवाजाही के लिए अपने कर्तव्य के दौरान टोल वसूली करने वाले टोलकर्मियों की अभद्रता का सामना करना पड़ता है वहीं पत्रकारों को कई मर्तबा अपने कार्य के दौरान उत्पीडऩ का सामना करना पड़ता है ऐसे में पत्रकारों को पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने एवं अपने कार्य के दौरान जिला शिवपुरी के समस्त पत्रकारों को सभी टोल प्लाजाओं से आवाजाही के लिए पत्रकार टोल मुक्त किए जाए इसे लेकर अपर कलेक्टर अशोक कुमार चौहान को ज्ञापन सौंपा गया। यह पहल प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा भुल्ले, मप्र पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष राजू यादव (ग्वाल), मप्र मीडिया संघ जिलाध्यक्ष धु्रव शर्मा आदि संगठनों ने मिलकर की और इस संदर्भ में बुधवार के दिन अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पत्रकारों की इस पीड़ा जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए माननीय प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस ओर शीघ्र उचित कदम उठाए जाने की मांग की है। इस ज्ञापन में पत्रकारों की पीड़ा में बताया गया कि कई शासकीय विभागों को स्पष्ट दिशा निर्देश होने के बाबजूद भी पत्रकारों से अभद्र व्यवहार देखने में आता है इसी प्रकार अभी हाल ही में शिवपुरी में जिले में संचालित राष्ट्रीय राजमार्ग टोल पर नेता, शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों एवं पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है जो अशोभनीय है कई मर्तबा जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को भी मौखिक रूप से अवगत कराया गया मगर उनकी असमर्थता समझ से परे है। चूंकि पत्रकारों को कवरेज करने हेतु कई मर्तबा जिले के विभिन्न टोलों से होकर गुजरना पड़ता है और टोल प्लाजा जिले की सीमा पर स्थित ना होकर जिले की सीमा से काफी अंदर स्थित है जो गलत है। इस मामले में पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा एवं उनके कार्य में व्यवधान ना हो इसके लिए स्पष्ट दिशा निर्देश जारी व पत्रकार सुरक्षा एवं टोल मुक्त पत्रकार व्यवस्था सुनिश्चित की जाए इसे लेकर भी पत्रकारों ने ज्ञापपन के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री से की है। यह मांग करने वालों में वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव, अशोक कोचटा, संजय बेचैन, राकेश शर्मा, बृजेश सिंह तोमर, अनुपम शुक्ला, सेमुअलदास, विपिन शुक्ला, दशरथ परिहार, राधेश्याम सोनी, उमेश भारद्वाज, मुकेश जैन, के.के.दुबे, रशीद खान गुड्डू, ओमप्रकाश शर्मा जॉली, डॉ.ए.के.मिश्रा, अजयराज सक्सैना, सोनू गोयल, मणिकांत शर्मा, सुनील व्यास, इस्लाम शाह, रोहित मिश्रा, विनय धौलपुरिया, बंटी धाकड़, वीरू चौधरी, नेपाल बघेल, विजय शर्मा, जितेन्द्र रघुवंशी, भूपेन्द्र शर्मा, लक्ष्मण सिंह रावत, राम यादव, बंटी यादव आदि सहित अन्य समस्त पत्रकार साथी शामिल है।
Thursday, February 28, 2019
Home
/
Unlabelled
/
पत्रकार सुरक्षा एवं राष्ट्रीय राजमार्गों पर पत्रकार को टोल मुक्त करने सौंपा ज्ञापन
पत्रकार सुरक्षा एवं राष्ट्रीय राजमार्गों पर पत्रकार को टोल मुक्त करने सौंपा ज्ञापन
About Raju Yadav
Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment