---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, March 1, 2019

किसान ऋण माफी कार्यक्रम में 5 घंटे देरी से पहुंचे प्रभारी मंत्री

किसानो ने दिखाई नाराजगी कार्यक्रम छोड़ चले गए किसान, 12 बजे बुलाया 7 बजे पहुंचे प्रभारी मंत्री
कोलारस-किसान ऋण माफी ब्लॉक स्तर कार्यक्रम पूरी तरह फ्लॉप हो गया। इस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर को 2 बजे शामिल होकर किसानो को कर्ज माफी के प्रमाण पत्र बांटना था लेकिन प्रभारी मंत्री करीब 5 घंटे देरी से 7:15 पर कार्यक्रम में पहुंचे। जबकी कार्यक्रम के लिए किसान कर्ज माफी की आस में किसान 12 बजे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए थे। 12 बजे से मंत्री के इंतजार में बैठी जनता का सब्र का बांध धीरे-धीरे टूटता गया और मंत्री के इस रवैये से नाराज जनता 4 बजे से कार्यक्रम से जाना शुरू हो गई और धीरे-धीरे पूरा पांडाल खाली हो गया। चंद लोग ही कार्यक्रम में रह गए। इस दौरान कार्यक्रम में 12 बजे से मंत्री के इंतजार में बैठे लोग खासे नजर आए और नई सरकार को कोसते देखे गए। इससे पहले भी 14 फरवरी को कोलारस में जन समस्या शिविर में मंत्री प्रघुमन सिंह तोमर करीब 3 घंटे की देरी से कार्यक्रम में शामिल हुए थे। 
वहीं कार्यक्रम में पहुंचने के बाद प्रभारी मंत्री प्रधुमन सिंह तोमर ने मंच से देरी के लिए मांफी मांगते हुए कोलारस में ऋण माफी योजना को सफल करने वाले अधिकारी कोलारस एसडीएम आशीष तिवारी, तहसीलदार रामनिवास सिकरवार, सीईओ सुमन चक चौहान सहित अन्य लोगो का माल्यार्पण कर स्वागत किया और सभी के कार्य की प्रशांस की। सरकार की योजनाओ के बारे में बताते हुए प्रभारी मंत्री ने कर्ज माफी को किसानो के लिए सबसे बड़ी योजना बताया जिसके चलते कोलारस में 824 किसानो के 2 करोड़ 62 लाख माफ किया जबकी 10 हजार 500 किसानो का 88 करोड़ माफ  करेंगे। प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम के अंत में किसानो को ऋण माफी के प्रमाण पत्र बांट और किसानो के हाल चाल जाना। इस दौरान रामकृष्ण राव निवासी ग्राम टामकी से मंत्री ने पूछा कितना खाद्यान्न मिलता है जिस पर किसान ने कहा 4 किलो जिस पर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए। एसडीएम को बुलाकार तत्काल कार्यवाही करने के बाद उन्हे बताने के निर्देश दिये। पत्रकारो के चर्चा में प्रभारी मंत्री से पूर्व में शिकायतो के बारे में सवाल किये तो प्रभारी मंत्री ने कार्यवाही होने की बात कही जिस पर पत्रकारो ने मंत्री को याद दिलाते हुए बताया की पिछले दौरे के दौरान ग्राम रामपुर के किसानो ने कार्यक्रम में पर्चियां लहराते हुए 3 माह से खादान न मिलने की शिकायत की थी। जिस पर प्रभारी मंत्री ने कार्यवाही की बात की थी लेकिन कार्यवाही नही हो सकी जिस पर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए एसडीएम कोलारस को दुकान संचालक पर कार्यवाही करने की बात कही।
किसानो में नाराजगी लोक सभा में कांग्रेस को उठाना पड़ सकता है नुकसान 
कांग्रेस की कर्ज माफी बीते दिनो किसानो पर भारी पड़ गई। कार्यक्रम में शामिल होने करीब 3000 किसान कार्यक्रम में पहुंचे थे। लेकिन प्रभारी मंत्री के देरी से कार्यक्रम में पहुंचने से सभी नाराज किसानो ने कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा और कार्यक्रम छोड़कर चले गए। इसका असर आने वाले लोकसभा चुनावो को कांग्रेस को भुगतना पड़ सकता है।  
झलकिया-
कार्यक्रम में देरी के चलते कोलारस कांग्रेस प्रभारी ने प्रभारी मंत्री से नाराजगी व्यक्त की 
कार्यक्रम में मौजूद छोटी बच्चियां भूख से बिचलित दिखी जिनहे खाने बाद में खाने के पैकेट दिये गए 
खाने के पैकेट कम पडऩे और न मिलने से नाराज महिलाओ ने कार्यक्रम में लाने वालो को सुनाई खरी खोटी
प्रभारी मंत्री ने मंच से कहा खादान वितरण में कंकड़ पत्थर की शिकायत मिलने की शिकायत पर होगी कठोर कार्यवाही 
एसडीएम को दिये निर्देश शासन स्तर की कार्यवाही और समस्याओ को अपने स्तर पर निपटाने के करें प्रयास जनपद सीईओ, सीएमओ को निर्देश निरासित, मंदबुद्धी, अपाहिज महिलाओ को पेंशन के लिए कार्यवाही करें, मैं खुद करूंगा मोनिटरिंग 

No comments: