---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, March 1, 2019

आर के पब्लिक स्कूल में मनाया गया विज्ञान दिवस

शिवपुरी-बच्चों को विज्ञान के प्रति जागरूक करने और उन्हें विज्ञान के बारे में बताने के लिए राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी के अवसर पर आर.के.पब्लिक स्कूल परिसर में विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। यह आयोजन कल्पना राजपूत शिक्षा प्रसार समिति सलैया करैरा के तत्वाधान में संचालित आर.के.पब्लिक स्कूल सिरसौद चौराहा में विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। बच्चों को यहां विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकों द्वारा विज्ञान की कई बारीकियों को बताया और इन्हें अपनाकर स्वयं का ज्ञानोपार्जन कैसे किया जाए इसे लेकर भी बच्चों को जागरूक किया गया।  बच्चों ने बड़ी बारीकी से इन विज्ञानी परिभाषाओं को जाना समझा और इन्हें अपनाने को लेकर अपने तौर-तरीकों में बदलाव किए जाने की बात बच्चों द्वारा भी की गई। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण में योगदान देते हुए यहां बच्चों द्वारा वृक्षारोपण किया गया और बच्चों के लिए आयोजित विज्ञान दिवस के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे। 

No comments: