---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, March 1, 2019

राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने पोहरी में जनसुनवाई कर सुनी समस्याऐं

उचित मूल्य की दुकान एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों का भी किया निरीक्षण
शिवपुरी-राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष राजकिशोर स्वाई की अध्यक्षता में रेस्ट हाउस पोहरी में आज जनसुनवाई शिविर सम्पन्न हुआ। जिसमें आयोग के सदस्य श्रीमती स्नेहलता उपाध्याय एवं किशोर खण्डेलवाल, प्रशासकीय अधिकारी अनिल तिवारी, वीर सिंह चौहान पोहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश राठखेड़ा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी मुकेश सिंह सहित अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। जनसुनवाई शिविर में विभिन्न ग्रामों के खाद्यान्न वितरण से संबंधित समस्याओं को सुनवाई की गई। 
सुनवाई के पहले आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने जिला चिकित्सालय शिवपुरी में स्थित पोषण पुर्नवास केन्द्र एनआईसी का निरीक्षण किया। आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने रातौर में स्थित वेयर हाउस कार्पोरेशन का निरीक्षण कर जानकारी ली। आयोग ने पोहरी तहसील के ग्राम मचावली में स्थित प्राथमिक शाला, आंगनवाड़ी केन्द्र भवन का निरीक्षण कर केन्द्र से मिलने वाली सेवाओं के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान पोहरी के कृष्णगंज वार्ड के अनुसूचित जाति मोहल्ले में स्थित आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्र एवं शा.मा.विद्यालय कृष्णगंज पोहरी का आयोग के अध्यक्ष द्वारा भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने लघु वन उपज समिति पोहरी द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान का अवलोकन किया। 
आयोग के सदस्य श्री वीर सिंह चौहान एवं स्नेहलता उपाध्याय ने ग्राम मडख़ेड़ा में प्राथमिक शाला, आंगनवाड़ी केन्द्र तथा उचित मूल्य का निरीक्षण कर आंगनवाड़ी केन्द्र से मिलने वाले बच्चों से गुणवत्ता की जानकारी ली और स्वसहायता समूह द्वारा बनाए जा रहे भोजन का भी अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान गेहूं, चावल की गुणवत्ता पाई गई और उपभोक्ताओं ने बताया कि उन्हें प्रतिमाह राशन भी प्राप्त हो रहा है। प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में मेन्यू अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन का वितरण भी होना मिला। शासकीय उचित मूल्य की दुकान के निरीक्षण के दौरान उपभोक्ताओं ने बताया कि 32 परिवारों के नाम राशनकार्ड में होने के कारण भी पात्रता पर्ची न होने से राशन प्राप्त नहीं हो पा रहा है। इसके लिए उन्होंने अनुविभागीय दण्डाधिकारी पोहरी को परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 
आयोग के सदस्य किशोर खण्डेलवाल ने परीक्षा अहीर में स्थित प्राथमिक माध्यम विद्यालय का अवलोकन के दौरान किचिन सैड को भी देखा और वितरण पंजी का भी अवलोकन किया। उन्होंने ग्रामीणों से उचित मूल्य की दुकान से मिलने वाले खाद्यान्न की भी जानकारी ली। सदस्य ने गांव में बच्चों का टीकाकरण आदि की जानकारी लेते हुए आंगनवाड़ी केन्द्र का अवलोकन किया और कुपोषित बच्चों को दिए जाने वाले थर्ड मिल की भी जानकारी ली। 

No comments: