लोकसभा निर्वाचन के संबंध में बैठक सम्पन्न
शिवपुरी-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी ने लोकसभा निर्वाचन हेतु गठित व्यय लेखा दल एवं वीएसटी एवं वीवीटी टीमों के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का गंभीरता पूवर्क अध्ययन कर उसका पूर्ण रूप से पालन कर कार्य करें। जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आज आयोजित बैठक में व्यय लेखा टीम के नोडल अधिकारी श्रीमती छवि जैन बिरमानी सहित विधानसभा स्तर पर नियुक्त किए गए सहायक लेखा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। कलेक्टर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आवश्यकता पडऩे पर सदस्यों को अतिरिक्त प्रशिक्षण भी दिया जाए। जिससे निर्वाचन के दौरान व्यय लेखों का निरीक्षण करते वक्त किसी प्रकार की परेशानी न हो। बैठक में नोडल अधिकारी श्रीमती छवि जैन बिरमानी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा 2019 में उम्मीदवारों के लिए अधिकतम व्यय सीमा 70 लाख की है। उन्होंने लेखा दलों द्वारा विधानसभावार एवं जिला स्तर पर की जाने वाले कार्यों से भी अवगत कराया।
No comments:
Post a Comment