---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, March 1, 2019

07 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को मिले पीपीओ

शिवपुरी-कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में 28 फरवरी को विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत 07 शासकीय सेवकों के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें पीपीओ प्रदाय कर उनके उज्ज्वल एवं सुखद भविष्य की कामना की। उन्होंने सेवानिवृत कर्मचारी द्वारा सेवाकाल के दौरान किए गए कार्यों की भी सराहना की। इस मौके पर जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती छवि जैन विरमानी, कनिष्ठ लेखा अधिकारी ऐश्वर्य शर्मा सहित सेवानिवृत्त कर्मचारी और उनके कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। पीपीओ प्राप्त करने वाले सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों में प्राचार्य कन्या उमावि खनियांधाना के प्रधानाध्यापक आशाराम वंशकार, प्राचार्य उमावि क्र.2 शिवपुरी के शिक्षक श्री अरविंद कुमार श्रीवास्तव, प्राचार्य उमावि बैराड़ के सहायक शिक्षक सुरेश कुमार पाण्डेय, प्राचार्य उमावि पोहरी के सहायक शिक्षक धनीराम वर्मा एवं सहायक शिक्षक रामभरत वर्मा, सहायक शिक्षक कल्याण चन्द्र शर्मा एवं प्राचार्य फिजीकल कॉलेज शिवपुरी के भृत्य श्रीमती नर्मदा बाई शामिल है।

No comments: