---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, March 5, 2019

शिवपुरी मेडीकल कॉलेज से पूज्य पिताजी का सपना हुआ साकार : सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ ने दिया नया नाम कै.श्रीमंत माधवराव सिंधिया होगा मेडीकल कॉलेज का नाम 
202 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित शिवपुरी मेडीकल कॉलेज का हुआ लोकार्पण
शिवपुरी- सिंधिया परिवार कभी स्वार्थ राजनीति नहीं करता यही कारण है कि 202 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित शिवपुरी का मेडीकल कॉलेज जो मेरे पूज्य पिताजी कै.माधवराव सिंधिया का सापना था वह आज इस लोकार्पण समारोह के माध्यम से पूरा हुआ है, मप्र में जनता ने कांग्रेस की जब सरकार बनाई तो हमने भी वचन दिया है और दिए वचनों को पूरा करने के लिए कांग्रेस पार्टी प्रतिबद्ध है महज 45 दिनों की कांग्रेस सरकार ने शिवपुरी के विकास की नई नींव के रूप में मेडीकल कॉलेज जनता के लिए समर्पित किया है जिसमें 15 आधुनिक लैब, 14 वातानुकूलित कक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंस सहित प्रतिवर्ष 150 छात्र-छात्राऐं चिकित्सक के रूप में निकलेंगें और 200 बिस्तरों के अस्पताल का नया निर्माण भी यहां मेडीकल कॉलेज के पास में ही होगा, शिवपुरी का जिला अस्पताल 350 नए बिस्तरों के साथ 650 की संख्या में पहुचेंगा और कुल मिलाकर शिवपुरी में 1000 बिस्तरों के अस्पताल से यहां चिकित्सा सुविधाओं में वृद्धि होगी। इससे अब शिवपुरी को नई पहचान मिलेगी। उक्त उद्गार प्रकट किए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जो स्थानीय शिवपुरी के नव निर्मित मेडीकल कॉलेज भवन के लेाकार्पण समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के अतिथिद्वयों में चिकित्सा शिक्ष मंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी साधौ, प्रभारी मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव, कमिश्रर बी.एम.शर्मा, कलेक्टर सुश्री अनुग्रह पी., एसपी राजेश हिंगड़कर, मेडीकल कॉलेज की डील डॉ.ईला गुजरिया, बीएमओ श्रीमती श्रीवास्तव, लोकसभा प्रभारी राजेन्द्र भारती, विधायक पोहरी सुरेश रांठखेड़़ा, विधायक करैरा जसवंत जाटव, पूर्व विधायक गणेश गौतम, हरिबल्लभ शुक्ला, महेन्द्र सिंह यादव, जनपद अध्यक्ष पारम सिंह रावत, नपाध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा, कांग्रेस जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राकेश गुप्ता, नागरिक सहकारी बंैक अध्यक्ष पवन जैन, पूर्व नपाध्यक्ष गणेशी लाल जैन, कांग्रेस महासचिव हरवीर सिंह रघुवंशी, नपं अध्यक्ष कोलारस रविन्द्र शिवहरे, अमिताभ हरसी आदि मंचासीन थे। कार्यक्रम की शुरूआत कै.माधवराव सिंधिया एवं मॉं सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन कमिश्रर द्वारा व्यक्त किया गया जबकि समापन पर अतिथिद्वयों को मेडीकल कॉलेज की ओर से स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। इस दौरान मेडीकल कॉलेज का भ्रमण भी सांसद सिंधिया ने किया और एक-एक कक्ष में जाकर वहां संचालित गतिविधियों को जाना। 
सांसद सिंधिया ने ज्ञान, शिक्षा और जानदाता शब्दों से बताई चिकित्सकों की पहचान  
कार्यक्रम में सांसद सिंधिया ने तीन शब्दों की व्याख्या के रूप में चिकित्सकों की परिभाषा को बताया जिसमें पहला अन्नदाता जो अन्न से पूरे देश को पालता है, दूसरा ज्ञान जिसमें शिक्षक अपनी शिक्षा के माध्यम से नए भविष्य का निर्माण करता है और तीसरा है जानदाता जो अपने मरीजों को जान देकर उन्हें जीवनदान देता है शिवपुरी के मेडीकल में यही चिकित्सक 18-18 घंटे ड्यूटी कर मरीजों का उपचार करेंगें। इस दौरान मेडीकल कॉलेज के सभी चिकित्सकों के लिए सांसद सिंधिया ने मंच से तालियां बजाकर अभिवादन भी कराया गया। 
चिकित्सा मंत्री ने दिया नया नाम कै.माधवराव सिंधिया होगा मेडीकल कॉलेज का नाम
शिवपुरी मेडीकल कॉलेज के लोकार्पण समारोह में प्रभारी मंत्री प्रधुम्र सिंह तोमर ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्रीमती विजयलक्ष्मी साधौ से आग्रह किया कि शिवपुरी की पहचान सिंधिया घराने से होती है और यहां यदि इस कॉलेज का नाम कै.श्रीमंत माधवराव सिंधिया कर दिया जाए तो इससे क्षेत्र को और नई पहचान मिलेगी। इस अनुग्रह को मौके पर ही स्वीकार करते हुए मंच से अपने संबोधन में चिकित्सा मंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी साधौ ने मंच से शिवपुरी मेडीकल कॉलेज का नाम कै.श्रीमंत माधवराव सिंधिया के नाम करने की घोषणा की और इस पर वहां मौजूद जनता ने चिकित्सा मंत्री का अभिवादन किया। वहीं स्वयं चिकित्सा मंत्री ने भी कै.माधवराव सिंधिया के समय के संस्मरण भी सुनाए और अपने ऊपर उनका विशेष आर्शीवाद बताया जिसके चलते उन्होंने मेडीकल कॉलेज को नया नाम दिया। 
18 माह से बंद आईसीयू महज दो दिनों में खुलवाया : प्रभारी मंत्री प्रधुम्र सिंह तोमर 
मेडीकल कॉलेज लोकार्पण समारोह में मंच से अपना संबोधन देते हुए प्रभारी मंत्री प्रधुम्र सिंह तोमर ने कहा कि उनके प्रभार क्षेत्र शिवपुरी में चिकित्सा की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी, जब मुझे ज्ञात हुआ कि 18 माह से शिवपुरी का आईसीयू बंद है तब इस मामले को गंभीरता से लेकर हमने महज 02 दिनों में आईसीयू का ताला खुलवाया है यदि पूर्व भाजपा सरकार के समय में आईसीयू खुला होता तब शायद हमारे पूर्व विधायक स्व.रामसिंह यादव की मौत नहीं हुई होती, हम सुन्दर, स्वच्छ और स्वस्थ शिवपुरी चाहते है इसलिए यहां चिकित्सा सेवाओं में बढ़ोत्तरी होते हुए विकास की गति को बढ़ाते हुए शिवपुरी मेडीकल कॉलेज जन-जन की पहचान बनेगा। प्रभारी मंत्री श्री तोमर ने कहा कि खाद्य मंत्री होने के नाते ही उन्होंने गिरवी राशनकार्डों को खत्म किया और ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई, प्रसव उपरांत महिलाओं को ना मिलने वाला लड्डू दिलाया और दोषियों के खिलाफ एफआईआर हुई। इसलिए अब किसी भी रूप में स्वास्थ्य सेवाआं में कोई कमी नहीं होगी और राशन दुकानों पर कोई शोषण नहीं होगा। 

No comments: