---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, January 2, 2020

रेडिऐन्ट ग्रुप ने मनाया शिवपुरी नामकरण का शताब्दी समारोह

शिवपुरी-रेडिऐन्ट ग्रुप द्वाराशिवपुरी के नामकरण का शताब्दी समारोह साहित्यकार एवं इतिहासकार अरूण अपेक्षित के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा 100 वर्ष की सुंदर आकृति बनाई गई एवं 100 मोमबत्तीयां जलाकर कैक काटा गया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथिअरूण अपेक्षित ने शिवपुरी के इतिहास के बारे में सिलसिले बार जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 9वीं शताब्दी से शिवपुरी के होने के प्रमाण मिलते है। जिसमें खोखई मठ रन्नौद तेरही, सुरवाया गढी में मौजूद मंदिर शिवपुरी के अस्तित्व की गवार्ही देते है शिवपुरी का नाम सिंधिया स्टेट के समय रखा गया। इसके पूर्व जिला मुख्यालय नरवर हुआ करता था । श्री अपेक्षित ने खांडेराव का जिक्र करते हुए कहा कि आपका संबध भटनावर से रहा है खांडेराव अकबर के विश्वसनीय रहे है आपने आलाउ दल एवं मृगनयनी के परिवार का संबध भी शिवपुरी से होने का जिक्र किया। इस अवसर पर संचालक शाहिद खान ने कहा कि शिवपुरी के इतिहास से संबधी जो जानकारी दी गई वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगीं। अखलाक खान ने शिवपुरी जिले के साहित्य एवं सांस्कृतिक धरोहर का जिक्र किया। रेडिऐन्ट ग्रुप की संचालिका डॉ. खुशी खान ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंटकर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर  समस्त स्टाफ  एवं छात्र-छात्राएं उपस्थितरहें।

No comments: