---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, September 3, 2020

मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस ने 17 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन


शिवपुरी-
स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत कार्यरत समस्त शिक्षक संवर्ग की समस्याओं के संदर्भ में 17सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर अंकुर रवि गुप्ता को सौंपा गया। इस ज्ञापन के बारे में जानकारी देते हुए मप्र शिक्षक कांग्रेस के संभागीय महासचिव धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि शिक्षकों की दीर्घकालीन मांग पदनाम परिवर्तन के आदेश अतिशीघ्र जारी किये जावे अर्थात 24 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके सहायक शिखकों केा शिक्षक, शिक्षकों को व्याख्यात था व्याख्यता व उच्च माध्यमिक शिक्षकों को हाईस्कूल प्राचार्यों के पद नाम के आदेश जारी किये जावे, जुलाई 2020 से वार्षिक वेतन वृृद्धि जोड़कर भुगतान सुनिश्चित किया जावे, लंबित डी.ए.का भुगतान अविलंब किया जावे, शिक्षकों के सातवें वेतनमान की अंतिम किश्त तथा प्राथमिक, माध्यमिक, व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के छठवें तथा सातवें वेतनमान के एरियर की राशि का अविलंब भुगतान किया जावे, गुरूजियों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दी जावे, प्राथमिक/माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक के स्थान पर सहायक शिक्षक, शिक्षक व व्याख्याता का पदनाम देते हुए नियुक्ति के स्थान पर संविलियन शब्द का प्रयोग किया जावे। बंधन मुक्त अनुकंपा नियुक्ति के नियम बनाते हुए शिक्षकों के आश्रितों को संविदा शिक्षक के पद पर शीघ्र नियुक्ति दी जावे, प्रदेश में कार्यरत अतिथि शिक्षकों का नियमितीकरण किया जावे, रिक्त शाालाओं में प्रधानाध्यापक एवं प्राचार्य के पद पदोन्नति उपरांत अतिशीघ्र भरे जावे व सहायक शिचखक एवं शिक्षकों को समयमान वेतन प्रदान किया जावे। 

आदि सहित 17सूत्रीय मांगों को लेकर यह ज्ञापन संगठन के जिलाध्यक्ष कल्याण सिंह वर्मा, संरक्षक रामेश्वर नीखरा ने मिलकर संगठन के अन्य पदाधिकारी व सदस्यों के साथ मिलकर सौंपा। इस दौरान शहर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार जैन, कार्यकारी अध्यक्ष रशीद खान साबिर, जिला सचिव गोविन्द शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष श्रीमती मिथला भदौरिया, जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार असैया, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, आदि सहित अन्य संगठन पदािधकारी व सदस्यगण शामिल रहे।

No comments: