---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, September 25, 2020

जिले के 948 विद्यार्थियों को लैपटाप के लिए 25-25 हजार रूपए की राशि वितरित


विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने बच्चों को बांटे प्रतीक स्वरूप प्रशस्ति पत्र, ऑनलाईन खातों में पहुंची राशि

शिवपुरी-प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुुुक्रवार को भोपाल में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत कक्षा 12वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के खाते में 25 हजार रूपये की राशि अंतरित की गई। प्रतिभाशाली 16 हजार 208 विद्यार्थियों को प्रोत्साहन योजना के तहत 40 करोड 52 लाख रूपए की राशि लैपटाप क्रय करने हेतु विद्यार्थियों के खाते में ऑनलाईन ट्रांसफर की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विद्यार्थियो से ऑनलाईन संवाद भी किया।

विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने 7 बच्चें को बांटे प्रशस्ति पत्र

इस वर्चुअल कार्यक्रम को शिवपुरी एनआईसी के वीडियो कॉफ्रेसिंग हॉल में देखा और सुना गया। जिसमें जिले के प्रतिभाशाली छात्र.छात्राएं उपस्थित थे। जिन्होंने मुख्यमंत्री जी के संवाद को सुना। विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने जिले के सात विद्यार्थियों को प्रतीक स्वरूप राशि के प्रशस्ति पत्र वितरित किए। जिसमें प्रदीप वर्मा पुत्र कमल किशोर वर्मा, विवेक धाकड़ पुत्र वृद्धांवन धाकड़, गौरव ओझा पुत्र लक्ष्मण ओझा, कीर्ती शाहू पुत्री नीलम शाहू, सोनम लोधी पुत्री शंकर लोधी, दिव्यांश ओझा पुत्र शिवलाल ओझा, अनुष्का गुप्ता पुत्री डॉ.वीरेन्द्र गुप्ता शामिल है। विधायक श्री रघुवंशी ने उपस्थित छात्र.छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

जिले के 948 बच्चों को लैपटॉप के लिए मिलेगी 25 हजार रूपये की राशि

जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पांडे ने बताया कि जिले के 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 948 बच्चों को 25-25 हजार रूपये की राशि लैपटाप के लिए ऑनलाईन उनके खाते में ट्रांसफर की गई है। इसके अलावा 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 1161 विद्यार्थियों को भी सूची प्राप्त होते ही शीघ्र खाते अपडेट करके लैपटाप के लिए राशि उनके खाते में ऑनलाईन ट्रांसफर की जायेगी। इस प्रकार जिले के कुल 2109 छात्र.छात्राओं को लाभांवित किया जाएगा। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी कलेक्टर श्री एचण्पीण्वर्माए संयुक्त संचालक शिक्षा श्री अरविंद सिंहए जिला शिक्षा अधिकारी श्री दीपक पाण्डेए परीक्षा प्रभारी श्री विमल श्रीवास्तवए व्याख्याता श्री अनिल चैबे सहित विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे।  

No comments: