संस्था अध्यक्ष सतीश शर्मा सहित शाखा सदस्यों ने मिलकर माधवचौक हनुमान मंदिर पर किया भण्डारा
शिवपुरी- समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी की नवीन टीम के द्वारा वर्ष 2023-24 के नवीन कार्यकाल के सेवा कार्यों की शुरूआत श्रीहनुमान जयंती के अवसर पर स्थानीय माधवचौक स्थित हनुमान मंदिर पर भण्डारे के रूप में सेवा कार्य करते हुए की गई। इस दौरान संस्था के नवीन अध्यक्ष सतीश शर्मा सहित उनकी सहयोगी टीम सचिव प्रगीत खेमरिया, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र मित्तल के साथ मिलकर कार्यकारिणी के अन्य साथियों ने इस सेवा कार्य में अपना योगदान दिया जिसमें हेमंत ओझा, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य हरि शरण गुप्ता, राजेश सिंघल, विजय अरोरा, श्रीमती मंजू अरोरा, श्रीमती अंजू अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राजकुमार बिंदल, गणेश धाकड़, सुकेश मित्तल, साकेत गुप्ता, बृजेश शर्मा, श्रीमती अलका गुप्ता व संजीव जैन आदि शामिल रहे।
इस सेवा रूपी आयोजित कार्यक्रम के संयोजक गोपालदास अग्रवाल रहे। इस दौरान भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के द्वारा आयोजित भण्डारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसादी प्राप्त की यहां गरीब-निर्धन और निराश्रितो के बीच पहुंचकर स्वयं भारत विकास परिषद शाखा अध्यक्ष सतीश शर्मा के द्वारा सेवा कार्य किया गया और उन्हें अपने हाथों से परोसकर भोजन कराया। इस अवसर पर संस्था के अन्य सदस्यों ने भण्डारे के सेवा कार्य में व्यवस्थाऐं बनाने और भण्डारा वितरण करने में अपना योगदान दिया। यहां श्रीहनुमान जयंती के अवसर पर समस्त भण्डारा प्रसादी पाने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा जय-जयश्रीराम के जयघोष सुनाई दिए। बड़ी संख्या में लोगों ने यहां पहुंचकर प्रसादी पाई और संस्था के इस अभिनव प्रयास को सराहा।
No comments:
Post a Comment