Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, June 18, 2023

समाजजनों ने शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय बच्चों का बढ़ाया मनोबल




घोसीपुरा और लुधावली में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के मेधावी छात्रों को किया मोटिवेट

शिवपुरी-समाज में शिक्षा का अलख जगाने वाले समाज के घोसीपुरा निवासी शिक्षक गोपाल हिन्नवार जिन्हें हिन्नवार कैमेस्ट्री सर के नाम से अधिकांश लोग पहचानते है उनके द्वारा वर्ष 2023 के घोषित वार्षिक परीक्षा परिणाम सीबीएसई एवं एमपी बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं के निवास पर पहुंचकर उन्हें मोटिवेट किया और शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय बच्चों का मनोबल बढ़ाया। इस दौरान हिन्नवार सर के साथ उनके बड़े भ्राता सेवानिवृत्ति चर्तुभुज हिन्नवार भी साथ में रहे जो स्थानीय घोसीपुरा छावनी में नवल हिन्नवार के पुत्र के द्वारा करीब 94 प्रतिशत अंक हासिल करने पर उनके निवास पर पहुंचे और यहां मेधावी छात्र के पिता व उनके परिजनों का माल्यार्पण करते हुए स्वागत करते हुए बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में इसी तरह आगे बढ़ाए जाने पर प्रसन्नता जताई।

इसके अलावा शिक्षक गोपाल हिन्नवार और चर्तुभुज हिन्नवार लुधावली पहुंचे यहां सेवानिवृत्त मप्र विद्युत मण्डल रामप्रसाद बाबूजी के निवास पर पहुंचे जहां इनके पौत्र नवीन-नितिन पुत्र दिनेश  यादव (मोहनियां) के द्वारा कक्षा 10वीं बोर्ड में 94.6 प्रतिशत एवं 87.4 प्रतिशत अंक हासिल करने पर माल्यार्पण करते हुए स्वागत सम्मान किया। इस दौरान स्थानीय पार्षद राजा यादव व पत्रकार राजू ग्वाल भी मौजूद रहे। इसी क्रम में लुधावली में ही भीकम सिंह के छोटे अनुज संजू यादव (पडऱया)के पुत्र कबीर के द्वारा भी कक्षा 10वीं में उत्कृष्ट अंक हासिल करने पर मिष्ठान खिलाते हुए स्वागत सम्मान किया। सभी समाजजनों के बीच समाज के इन प्रबुद्धजनों गोपाल हिन्नवार एवं चर्तुभुज हिन्नवार ने बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए उनके अभिभावकों एवं परिजनों के प्रति आभार व्यक्त किया कि समाज में इसी तरह से बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें और अपने समाज व देश का नाम रोशन करें।

No comments:

Post a Comment