---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Friday, April 26, 2024

भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के द्वारा जिला न्यायालय को समर्पित की दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर



शिवपुरी-
माननीय जिला न्यायालय में आने वाले पक्षकार जो कि दिव्यांग रूप से कोर्ट तक आने-जाने में अपने आपको असहज महसूस करते है। ऐसे दिव्यांग पक्षकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के द्वारा एक व्हीलचेयर दिव्यांग पक्षकारों के लिए माननीय जिला न्यायालय में समर्पित की गई। इस दौरान संस्था अध्यक्ष एड. शैलेन्द्र समाधिया, सचिव पुनीत जैन व कोषाध्यक्ष सुकेश मित्तल सहित संस्था के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।

सेवा कार्य के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के अध्यक्ष एड. शैलेन्द्र समाधिया व सचिव पुनीत जैन ने बताया कि संस्था के द्वारा स्थाई सेवा प्रकल्प के तहत माननीय जिला न्यायालय परिसर शिवपुरी में दिव्यांगजनों की सेवा हेतु एक व्हीलचेयर सेवास्वरूप समर्पित की गई। यहां इस व्हीलचेयर से दिव्यांग पक्षकारो को माननीय जिला न्यायालय परिसर में आने-जाने हेतु सुगम व्यवस्था के रूप में यह उपलब्ध हो सकेगी। इस अवसर पर यह व्हील चेयर जिला न्यायालय परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश मान राजेंद्र प्रसाद सोनी, न्यायधीशगण विवेक शर्मा, अमित गुप्ता, विधान माहेश्वरी, श्री त्यागी, जितेंद्र मेहर के समक्ष दी गईं। 

जिन्होंने भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के इस अभिनव प्रयास को सराहा और दिव्यांगों के लिए समर्पित की गई व्हीलचेयर सेवा को अनुकरणीय कार्य बताया। इस दौरान संस्था के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण भी यहां मौजूद रहे जिसमें प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य विपिन शर्मा, प्रांतीय संयोजक (गुरु वंदन छात्र अभिनंदन) सतीश शर्मा, ऐड.वीरेन्द्र कुमार शर्मा, संजीव जैन, तरुण अग्रवाल, ऐड. आलोक श्रीवास्तव, शैलेंद्र मित्तल, ऐड.. ब्रजमोहन राठौर, ऐड.अंकुर चतुर्वेदी, ऐड.दीपेश दुबे, ऐड.राजीव शर्मा उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम समापन पर संस्था सचिव सचिव पुनीत जैन के द्वारा उपस्थितजनों के प्रति आभार प्रकट किया गया।

No comments:

Post a Comment