Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, January 2, 2025

इंडो-नेपाल खेल महोत्सव में शिवुपरी के अचिंत्य जैन ने बास्केटबॉल में रचा इतिहास



जड़ीबूटी परिवार सहित अंचल शिवपुरी का नाम किया रोशन

शिवपुरी- शहर के समाजसेवी जड़ीबूटी परिवार की होनहार प्रतिभा अचिंत्य जैन पुत्र अमित जैन(महावीर जड़ी बूटी परिवार) शिवपुरी के द्वारा नेपाल देश में हुई इंडो-नेपाल बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को विजयी बनाने में महती भूमिका निभाई और इतिहास रच कर ना केवल महावीर जड़ीबूटी परिवार बल्कि अंचल शिवपुरी का नाम रोशन किया। शहर के सेंट बेनेडिक्ट्स स्कूल में कक्षा 12वीं के छात्र अचिंत्य जैन ने इंडो-नेपाल खेल महोत्सव के तहत अंडर-18 आयु वर्ग की बास्केटबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में जीत हासिल की। यह ऐतिहासिक मुकाबला रंगशाला स्टेडियम, पोखरा, नेपाल में आयोजित किया गया।

अचिंत्य जैन के पिता अमित जैन टिंकल ने बताया कि अचिंत्य ने बचपन से ही बास्केटबॉल खेलना शुरू किया था, महज 17 साल की उम्र में उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भाग लिया और अपनी टीम को जीत दिलाई। उनकी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा, रणनीति और टीम वर्क ने क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। अचिंत्य के इस असाधारण प्रदर्शन पर उनके परिवार, स्कूल और शिवपुरी के लोगों ने उन्हें बधाई दी। अचिंत्य जैन के पिता अमित जैन ने कहा कि यह उपलब्धि अचिंत्य की मेहनत, समर्पण और खेल के प्रति जुनून का परिणाम है। 

अचिंत्य ने अपनी जीत से साबित किया कि यदि सपनों को पूरा करने का जज़्बा हो, तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है, उनके संघर्ष और परिश्रम की यह कहानी बास्केटबॉल की दुनिया में प्रेरणा का स्रोत बन सकती है, उनके समर्थकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उम्मीद जताई कि अचिंत्य आने वाले समय में और भी ऊंचाइयों को छूएंगे। अचिंत्य जैन की इस उपलब्धि पर अंचल नगरवासियों ने प्रसन्नता जताते हुए बधाईयां प्रेषित की है। बधाई देने वालों में जिला खेल अधिकारी के.के.खरे, जिनेश जैन टीटू, भरत श्रीवास्तव पटवारी, दीपक गोयल, धर्मेन्द्र जैन संजू (पत्ते वाले), मनीष जैन (मावा वाले)गिर्राज सिंघल, विकास अग्रवाल वॉली, विनय गुप्ता, प्रतीक गुप्ता, लव अग्रवाल, सुभाष कुशवाह, परवेज खान, राजू ग्वाल आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment