शिवपुरी-शहर के छत्री रोड़ स्थित सिद्धेश्वर मेला ग्राउंड के सामने भुजरिया ताल से सटे घर में बीती रात करीब 3:30 से 4 बजे के बीच जब घर के सभी लोग सो रहे थे अचानक पूरे घर में धुंआ के साथ आग लग गई। घर मे रहने ज्ञानेश माथुर ने अंदाजा लगाते हुए बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग बुरी तरह पूरे घर में फैल गई। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने देखा तो सबसे पहिले आग घर में रखे फ्रीज में आग की लपटें दिखाए दी, जो घर के कमरे में रखे हुये कपड़ों और कमरे में रखे हुए अन्य सामान मे लग गई। घर के सदस्यों ने तत्परता दिखाते हुए,पड़ोस में रहने वाले मोहल्ले में रहने वालॉन की मदद से आग को बुझाया, और एक बड़ा हादसा होने से अपने परिवार को बचा लिया। घर में रखे कई कीमती सामान इस आग की लपेट में आ गए,जिससे परिवार को आर्थिक हानी पहुंची।
शिवपुरी-शहर के छत्री रोड़ स्थित सिद्धेश्वर मेला ग्राउंड के सामने भुजरिया ताल से सटे घर में बीती रात करीब 3:30 से 4 बजे के बीच जब घर के सभी लोग सो रहे थे अचानक पूरे घर में धुंआ के साथ आग लग गई। घर मे रहने ज्ञानेश माथुर ने अंदाजा लगाते हुए बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग बुरी तरह पूरे घर में फैल गई। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने देखा तो सबसे पहिले आग घर में रखे फ्रीज में आग की लपटें दिखाए दी, जो घर के कमरे में रखे हुये कपड़ों और कमरे में रखे हुए अन्य सामान मे लग गई। घर के सदस्यों ने तत्परता दिखाते हुए,पड़ोस में रहने वाले मोहल्ले में रहने वालॉन की मदद से आग को बुझाया, और एक बड़ा हादसा होने से अपने परिवार को बचा लिया। घर में रखे कई कीमती सामान इस आग की लपेट में आ गए,जिससे परिवार को आर्थिक हानी पहुंची।

No comments:
Post a Comment