सुकून शिवपुरी व संगीता श्रीवास्तव भी टॉप 15 विनर घोषितशिवपुरी-सप्त सुरम ट्रस्ट (दिल्ली) द्वारा ग्वालियर में आयोजित भव्य गायन प्रतियोगिता में ग्वालियर, जयपुर, भोपाल, दिल्ली, शिवपुरी व झांसी के करीब 80 गायकों ने गूंज संगीत स्टुडियो में एक से एक बढ़ कर बेहतरीन गीत सुनाए, जिनमें से पहले शिवपुरी के सुकून शिवपुरी, संगीता श्रीवास्तव व आध्या खरे सहित 15 गायकों को फायनल के लिए चुन लिया गया। तत्पश्चात अगले दिन बाल भवन ग्वालियर में आयोजित फायनल मुकाबले में सुकून शिवपुरी, संगीता श्रीवास्तव व आध्या खरे ने अन्य प्रतियोगियों को कड़ी टक्कर दी, जिनमें से अंतत: आध्या खरे द्वितीय स्थान पर अपनी जगह बनाने में सफल रहीं। ग्वालियर के अक्षय प्रताप सिंह व सुनील यादव क्रमश: प्रथम व तृतीय स्थान पर रहे। शहर के गायकों की इस उपलब्धि पर शहर में हर्ष का माहौल है और संगीत, साहित्य व पत्रकार जगत की ओर से बधाइयों का सिलसिला जारी है।
सुकून शिवपुरी व संगीता श्रीवास्तव भी टॉप 15 विनर घोषितशिवपुरी-सप्त सुरम ट्रस्ट (दिल्ली) द्वारा ग्वालियर में आयोजित भव्य गायन प्रतियोगिता में ग्वालियर, जयपुर, भोपाल, दिल्ली, शिवपुरी व झांसी के करीब 80 गायकों ने गूंज संगीत स्टुडियो में एक से एक बढ़ कर बेहतरीन गीत सुनाए, जिनमें से पहले शिवपुरी के सुकून शिवपुरी, संगीता श्रीवास्तव व आध्या खरे सहित 15 गायकों को फायनल के लिए चुन लिया गया। तत्पश्चात अगले दिन बाल भवन ग्वालियर में आयोजित फायनल मुकाबले में सुकून शिवपुरी, संगीता श्रीवास्तव व आध्या खरे ने अन्य प्रतियोगियों को कड़ी टक्कर दी, जिनमें से अंतत: आध्या खरे द्वितीय स्थान पर अपनी जगह बनाने में सफल रहीं। ग्वालियर के अक्षय प्रताप सिंह व सुनील यादव क्रमश: प्रथम व तृतीय स्थान पर रहे। शहर के गायकों की इस उपलब्धि पर शहर में हर्ष का माहौल है और संगीत, साहित्य व पत्रकार जगत की ओर से बधाइयों का सिलसिला जारी है।

No comments:
Post a Comment