शिवपुरी- पुलिस थाना देहात के द्वारा घर से गायब हुई एक नाबालिग बालिका को तलाश कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। यहां मुखबिर की सूचना पर से सिकन्दरा बैरियल तरफ दिनारा में होना बालिका का पाया गया और मुखबिर की सूचना पर सिकन्दरा बैरियल आसपास पतारसी की गई तब अपहृत बालिका को सकुशल बरामद किया गया।जानकारी के अनुसार बीती 14 दिसम्बर 25 को थाना देहात में फरियादिया उम्र 40 साल निवासी ग्राम सलैया थाना पिछोर शिवपुरी हाल ग्राम दरगवां चौकी खोड शिवपुरी ने अपनी नाबालिक लडकी के गुमने की रिपोर्ट की जिस पर से थाना देहात जिला शिवपुरी पर अपराध क्र. 412/25 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में प्रकरण महिला संबंधी व प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये, थाना प्रभारी देहात द्वारा तत्काल टीम बनाकर मुखबिर की सूचना पर से अपहृता की दस्तयाबी हेतु झांसी तरफ रवाना किया गया। मुखबिर की सूचना पर से सिकन्दरा बैरियल तरफ दिनारा में होना बताया गया मुखबिर के बताये अनुशार सिकन्दरा बैरियल आसपास पतारसी की गई तो अपराध सदर की अपहृत बालिका को सिकन्दरा बैरियल से आज दिनांक 15.12.25 को दस्तयाब किया गया। इस कार्यवाही में निरी. जितेन्द्र सिंह मावई, प्र.आर.दीपचन्द्र, प्र.आर. देवेन्द्र सेन, आर.बदन सिंह, आर.देशराज गुर्जर, आर.शकील, आर.अरुण, आर.सचेन्द्र शर्मा, म.आर. कीर्ती थाना देहात की मुख्य भूमिका रही।
शिवपुरी- पुलिस थाना देहात के द्वारा घर से गायब हुई एक नाबालिग बालिका को तलाश कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। यहां मुखबिर की सूचना पर से सिकन्दरा बैरियल तरफ दिनारा में होना बालिका का पाया गया और मुखबिर की सूचना पर सिकन्दरा बैरियल आसपास पतारसी की गई तब अपहृत बालिका को सकुशल बरामद किया गया।जानकारी के अनुसार बीती 14 दिसम्बर 25 को थाना देहात में फरियादिया उम्र 40 साल निवासी ग्राम सलैया थाना पिछोर शिवपुरी हाल ग्राम दरगवां चौकी खोड शिवपुरी ने अपनी नाबालिक लडकी के गुमने की रिपोर्ट की जिस पर से थाना देहात जिला शिवपुरी पर अपराध क्र. 412/25 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में प्रकरण महिला संबंधी व प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये, थाना प्रभारी देहात द्वारा तत्काल टीम बनाकर मुखबिर की सूचना पर से अपहृता की दस्तयाबी हेतु झांसी तरफ रवाना किया गया। मुखबिर की सूचना पर से सिकन्दरा बैरियल तरफ दिनारा में होना बताया गया मुखबिर के बताये अनुशार सिकन्दरा बैरियल आसपास पतारसी की गई तो अपराध सदर की अपहृत बालिका को सिकन्दरा बैरियल से आज दिनांक 15.12.25 को दस्तयाब किया गया। इस कार्यवाही में निरी. जितेन्द्र सिंह मावई, प्र.आर.दीपचन्द्र, प्र.आर. देवेन्द्र सेन, आर.बदन सिंह, आर.देशराज गुर्जर, आर.शकील, आर.अरुण, आर.सचेन्द्र शर्मा, म.आर. कीर्ती थाना देहात की मुख्य भूमिका रही।

No comments:
Post a Comment