---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, August 31, 2025

प्रसादी का हलवा खाने से कोलारस के मोहराई में फैला उल्टी दस्त, 175 ग्रामीण बीमार




स्वास्थ्य विभाग ने त्वारित कार्यवाही करते हुए चिकित्सकीय दल से कराया उपचार

शिवपुरी - कोलारस विकासखंड के ग्राम मोहराई में राधा कृष्ण मंदिर पर चल रहे आयोजन में प्रसादी का हलवा खाने से 175 ग्रामीण उल्टी दस्त से ग्रसित हो गए। जिन्हें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर के निर्देश पर सीएचसी कोलारस के चिकित्सकीय दल ने त्वरित पहुंचते हुए उपचार मुहैया कराया तथा वहीं गंभीर रूप से बीमार एक बच्चे तथा एक पुरूष को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस उपचार हेतु रैफर किया गया जहां उनका उपचार जारी है। वहीं प्रसादी के लिए धी विक्रय करने वाले कोलारस के श्याम किराना स्टोर पर एसडीएम कोलारस एवं विष्णुदत्त शर्मा खाद्य व औषधी निरीक्षक की टीम ने कार्यवाही संधारित की है।  समाचार लिख्.ो जाने तक चिकित्सकीय दल गांव में रोगियों को उपचार प्रदान करने में जुटा हुआ है। चिकित्सकीय दल में डॉ संजय राठौर बीएमओ, डॉ नीलेश मेहते, सीएचओ रजनी खटीक, विवेक पचौरी, मनीष नाजगढ व आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोतवाली पुलिस द्वारा कॉम्बिंग गश्त के दौरान पकड़े 9 अस्थाई वारंटी


शिवपुरी-
पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश पर चलाये जा रहे कॉम्बिंग गश्त की मॉनिटरिंग करते हुये पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड व्दारा जिला के समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है। जिस पर कार्यवाही कतरे हुए 29-30 अगस्त की रात्रि को कॉम्बिंग गश्त के दौरान स्थाई वारंटियों की धरपकड़ को लेकर थाना कोतवाली प्रभारी टीआई कृपाल सिंह राठौड़ व्दारा पुलिस पार्टियाँ बनायी गयी, टीम व्दारा कॉम्बिंग गश्त के दौरान 09 स्थाई वारंटियो को पकडऩे में सफलता हासिल की जिसमें प्र.क्र. 479/18 मे श्याम सुन्दर पुत्र पहलूराम चंदेल निवासी फतेहपुर, प्र.क्र. 551/21 में पंचम परिहार पुत्र बाबू लाल परिहार उम्र 45 साल निवासी लालमाटी मनियर, प्र.क्र. 1159/22 में संजय पुत्र रामसिह धाकड़ निवासी करोदी कालोनी, प्र.क्र.1053/20 मे रवि कुशवाह पुत्र कमर लाल निवासी पार्क के पास मनियर, प्र.क्र. 63/24 में देवेन्द्र जाटव पुत्र चरनदास जाटव उम्र 30 साल निवासी 31 नं. कोठी के पास फतेहपुर, प्र.क्र. 728/23 में आकाश पुत्र रामजीलाल बाल्मीक निवासी लालमाटी, प्र.क्र. 515/25 मे गोपाल पुत्र सीताराम सोनी निवासी शक्तीपुरम कालोनी खुडा, प्र.क्र. 1003/22 में विनोद पुत्र रणवीर यादव, प्र.क्र. 1003/22 मे स्थाई वारंटी रणवीर यादव निवासीगण कलेक्ट्रेट कोठी के स्थाई वारंट तामील कराये गये। कोतवाली पुलिस व्दारा इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। इस कार्यवाही में थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि. सुमित शर्मा, प्र.आर. महेन्द्र सिह मय, आर. बृजेन्द्र रावत, आर. भरतमिलन, आर. जितेन्द्र, आर. मुकेश वर्मा, सैनिक भरत मिलन की विशेष भूमिका रही। 

थाना देहात पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार


शिवपुरी-
पुलिस थाना देहात के द्वारा बीती 30 अगस्त को नाबालिग बालिका उम्र 07 साल की मय अपने पिता व मां व चाचा के साथ थाना देहात उपस्थित आकर आरोपी आशीष डोगरा द्वारा बालिका के साथ छेडछाड करने की रिपोर्ट की जिस पर से थाना देहात पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 318/25 धारा 74 बीएनएस, 7/8 पाक्सो एक्ट कायम कर पीडिता के व उसके माता पिता के कथन लिये।

इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, एएसपी संजीव मुले व एसडीएम संजय चतुर्वेदी के निर्देशन में तत्काल थाना प्रभारी देहात जितेन्द्र मावई के द्वारा छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को सीसीटीव्ही कैमरों की सहायता से घटना के 1 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में प्रभारी देहात निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई द्वारा टीम गठित कर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपी आशीष डोगरा पुत्र प्रेमनाथ डोगरा उम्र 54 साल निवासी रामानुज नगर ग्वालियर हाल अम्बेडकर कालोनी शिवपुरी को अम्बेडकर कालोनी में जाकर तलास कर आसपास के लोगो से पूछताछ आरोपी को कब्जे पुलिस लिया जाकर आरोपी से हिकमत अमली से पूछताछ की तो जुर्म स्वीकार किया, मौके पर आरोपी आशीष डोगरा की चरित्रावली संदिग्ध होने से तथा किसी भी परिजन की जानकारी स्पष्ट न देने से गिरफ्तारी आवश्यक प्रतीत होने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। 

इस कार्यवाही में निरी. जितेन्द्र सिंह मावई, उनि प्रियंका शुक्ला, सउनि केदार सिंह, प्रधान आरक्षक अजय शर्मा, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र सेन, आरक्षक शकील खान, आरक्षक सचेन्द्र शर्मा, आरक्षक अरुण मेवाफरोस, आरक्षक संजय धाकड, आरक्षक नाहर सिंह, आरक्षक सतेन्द्र सिकरवार, आरक्षक रामजीलाल, आरक्षक रविशंकर यादव, आरक्षक शिवराज हिण्डोलिया की मुख्य भूमिका रही।

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन की शांति नगर में आयोजित हुई बैठक


समाज संरचना में ब्राह्मण की भूमिका महत्वपूर्ण : शर्मा

शिवपुरी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन जिला ईकाई शिवपुरी की साप्ताहिक बैठक रविवार को वार्ड क्रमांक 38 में पंडित बंटी शर्मा के निज निवास शांति नगर पर आयोजित हुई। उसमें सबसे पहले भगवान परशुराम के चित्र पर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित राम प्रकाश शर्मा व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला संयोजक पंडित कुंज बिहारी पाराशर ने संयुक्त  रूप से माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया। महामंत्री एवं योग आचार्य कैलाश नारायण मुदगलने स्वागत भाषण दिया, इसके बाद संयुक्त रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया।

        मुख्य अतिथि पंडित राम प्रकाश शर्मा करसैना वालों ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज संरचना में ब्राह्मण की भूमिका महत्वपूर्ण है। भारत में विना ब्राह्मण के समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती,  ब्राह्मण जाति नहीं बल्कि संस्कार है इसी संस्कार पर सनातन धर्म मर्यादित है और धर्म पर सभी समाज आधारित है। जिला महामंत्री पंडित कैलाश नारायण भार्गव ने कहा कि समाज भी एक जुटता की रक्षा कर सकती है। संस्कारों के अभाव में आज ब्राह्मण की स्थिति गिरती जा रही है, इसके लिए हमें संस्कारयुक्त, कर्तव्य पथ पर आगे आना होगा। संयुक्त मंत्री पंडित गजानन शर्मा ने कहा कि यह मेरा संगठन है यह तेरा संगठन है की बातें छोटे बुद्धि वाले  लोग करते है उदार ह्रदय में बालों के लिए सारा समाज ही अपना परिवार होता है। बैठक में मुख्य रूप सुनील नायक डॉक्टर सी.पी. उपाध्याय आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन पंडित प्रभु दयाल चतुर्वेदी ने किया। अंत में कोषाध्यक्ष पंडित सुरेंद्र पाठक ने आभार व्यक्त किया।

समस्तपुर स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर एक करोड़ हनुमान चालीसा पाठ और एक लाख सुंदरकांड का होगा आयोजन


धार्मिक आयोजन में जुटेंगे हजारों लोग, 4 सितंबर से ध्वाजा पूजन से आयोजन होगा प्रारंभ

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पोहरी तहसील के अंतर्गत देवरी फाटक के सामने स्थित ग्राम पंचायत समस्तपुर में प्राचीन मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर 4 सितंबर से एक करोड़ हनुमान चालीसा का पाठ और एक लाख सुंदरकांड का आयोजन होगा। यह धार्मिक आयोजन प्राचीन बाणगंगा धाम तीर्थ क्षेत्र के महामंडलेश्वर महंत श्री नारायणदास जी महाराज के सानिध्य में किया जा रहा है। इस धार्मिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तगण जुटेंगे। देश में सुख शांति, आने वाले संकट के निवारण और सनातन धर्म के प्रचार के उद्देश्य यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।

मंदिर पर एक करोड़ हनुमान चालीसा पाठ और एक लाख सुंदरकांड
प्राचीन बाणगंगा धाम तीर्थ क्षेत्र के महामंडलेश्वर महंत श्री नारायणदास जी महाराज ने बताया कि 4 सितंबर से ध्वाजा पूजन से यह आयोजन प्रारंभ होगा जिसमें एक करोड़ हनुमान चालीसा का पाठ और एक लाख सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के लिए कम से कम 6 महीने की अवधि निर्धारित की गई है। तीर्थ क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों व समस्त धर्मप्रेमियों को इस धार्मिक कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है।

ध्वजा पूजन से होगा कार्यक्रम प्रारंभ
महामंडलेश्वर महंत श्री नारायणदास जी महाराज ने बताया कि 4 सितंबर को ध्वाजा पूजन से यह कार्यक्रम समस्तपुर स्थित मनसा पूर्ण हनुमान मंदिर से प्रारंभ होगा। इसके बाद यह कार्यक्रम निरंतर चलेगा। जब तक जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है वह पूरा नहीं हो जाता। महामंडलेश्वर महंत श्री नारायणदास जी महाराज ने बताया कि इस समय पूरे विश्व के साथ- साथ भारत पर भी संकट है। इस संकट को दूर करने, समस्त प्राणियों की भलाई के उद्देश्य से यह धार्मिक आयोजन किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम राष्ट्र निर्माण के लिए करता है प्रेरित: विधायक देवेन्द्र जैन



पुरानी शिवपुरी भाजपा मंडल अध्यक्ष गिर्राज शर्मा के नेतृत्व में बूथ क्रमांक 83 लर्नर्स अकैडमी पर सुना मन की बात कार्यक्रम

शिवपुरी-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के हालिया एपिसोड के आयोजन के बाद, स्थानीय विधायक देवेंद्र जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करता है, उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए युवाओं को महत्वपूर्ण भी संदेश दिया। रविवार को बूथ क्रमांक 83 लर्नर्स अकैडमी पर मंडल अध्यक्ष गिर्राज शर्मा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री जैन ने कहा कि आज का युवा ही कल के भारत का भविष्य है और उसे देश का नाम रोशन करने के लिए अपनी बुरी आदतों से दूर रहना चाहिए।

विधायक जैन ने युवाओं से प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को हर महीने सुनने की अपील की। उन्होंने कहा, आप सुनोगे तो बुरी आदतों से दूर रहोगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह कार्यक्रम देश के युवाओं को सही दिशा दिखाने का काम करता है और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करता है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 125वें एपिसोड मन की बात में प्राकृतिक आपदाओं, आपदा राहत कार्यों, खेलों और जम्मू-कश्मीर के विकास जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों के साथ सीधा संवाद स्थापित करना और उन्हें राष्ट्र के सामूहिक विकास में शामिल करना है। 

विधायक देवेंद्र जैन के बयान से यह स्पष्ट होता है कि वह प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को केवल एक राजनीतिक मंच नहीं, बल्कि समाज सुधार का एक शक्तिशाली माध्यम मानते हैं। उन्होंने खासकर युवाओं पर ध्यान केंद्रित किया, क्योंकि वे देश के भविष्य के निर्माता हैं। उन्होंने कहा कि मन की बात सुनकर युवा प्रेरणा ले सकते हैं और अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं, जिससे वे न केवल अपना बल्कि अपने परिवार और देश का भी नाम रोशन कर सकेंगे। इस अवसर पर पुरानी शिवपुरी मंडल अध्यक्ष गिर्राज शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष ऋतिक गर्ग, वरिष्ठ समाजसेवी संजीव जैन, अंशुल जैन आदि मौजूद रहे। अंत में सभी की उपस्थिति के प्रति मंडल अध्यक्ष गिर्राज शर्मा के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

फिट इंडिया के तहत नवीन डाक संभाग शिवपुरी के अधीक्षक ने निकाली संड ऑन साईकिल रैली


शिवपुरी-
स्वस्थ शरीर निरोगी काया के ध्येय को ध्यान में रखते हुए नवीन शिवपुरी डाकघर संभाग के अधीक्षक एच.एस.भीलवार के निर्देशन में रविवार को संडे ऑन साईकिल रैली का आयोन किया और डाकघर से यह रैली निकालते हुए विभिन्न मार्गों से निकलकर लोगों को साईकिल चलाने के लिए प्रेरित किया गया।

इस दौरान रविवार को फिट इंडिया के परिपेक्ष में सभी डाक विभाग के स्टाफ को स्वस्थ्य एवं फिट रहने के उपलक्ष्य में संडे ऑन साईकिल रैली का यह आयोजन प्रधान डाकघर शिवपुरी कैंपस से किया गया जिसमें नवीन शिवपुरी डाक संभाग के अधीक्षक डाकघर एच.एस. भीलवार का नेतृत्व सभी साथियों को मिला। इस दौरान इस साईकिल रैली में सहायक अधीक्षक डाकघर शिवपुरी मनोज चौधरी एवं पोस्टमास्टर विशाल कपूर तथा उपडाकपाल बी.एस. कुशवाह एवं समस्त डाक सहायक स्टाफ, पोस्टमैन आदि ने भाग लिया। यह साईकिल रैली प्रधान डाकघर शिवपुरी से शुरू होकर जिला हॉस्पिटल रोड होते हुए पोलोग्राउण्ड मैदान एवं कलेक्ट्रेट रोड के मार्ग से वापस आकर प्रधान डाकघर में समाप्त हुई। रैली में डाक सेवा, जन सेवा एवं फिट इंडिया हिट इंडिया एवं संडे ऑन साईकिल के नारे लगाए गए एवं आम नागरिकों को भी स्वस्थ रहने का संदेश भी दिया गया।

लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल ने किया एक पौधा, जीवन का संकल्प है और पेड़ लगाओ-धरती सजाओ का आह्वान




एबी रोड़ स्थित सर्किल जेल परिसर में जेल अधीक्षक के साथ लायंस सेन्ट्रल ने रोपे पौधे

शिवपुरी-एक पौधा जीवन का संकल्प है और पेड़ लगाओ धरती सजाओ का आह्वान करते हुए समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के द्वारा एबी रोड़ स्थित सर्किल जेल परिसर में जेल अधीक्षक रमेशचंद आर्य, उप अधीक्षक आर.सी. पाण्डे की मौजूदगी में लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल अध्यक्ष श्रीमती विभा रघुवंशी, सचिव अनिल उपाध्याय एवं कोषाध्यक्ष कमल गर्ग सहित सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने मिलकर इस अभियान को अपना समर्थन दिया और विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण जेल परिसर में किया गया।

जानकारी देते हुए लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल अध्यक्ष श्रीमती विभा रघुवंशी व सचिव अनिल उपाध्याय ने बताया कि समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल द्वारा एक पौधा जीवन का संकल्प है और पेड़ लगाओ धरती सजाओ का आह्वान किया गया है जिसके तहत आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम एक सराहनीय पहल है, जो पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेल अधीक्षक आर.सी.आर्य ने की तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेलर आर.सी.पांडे थे। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष एमजेएफ लायन जयदीप उपाध्याय सहित, लायन डॉ एस के पुराणिक, लायन डॉ डी के बंसल, लायन राजेंद्र अग्रवाल, लायन विनोद शर्मा,लायन संजीव गुप्ता, लायन सत्यप्रकाश अग्रवाल, लायन जतिन गुप्ता, लायन कमल गर्ग, लायन सौरभ शर्मा, लायन शोभा पुरोहित, लायन मृणाल सुपेकर, लायन मुकेश गुप्ता, लायन प्रशांत और लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल की पूरी टीम की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेल अधीक्षक आर.सी.आर्य और जेलर आर.एस.पाण्डेय ने अपने विचारों से लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल की टीम को अवगत कराया।

इस दौरान संस्था अध्यक्ष लायन श्रीमती विभा रघुवंशी के शब्दों में, एक पौधा जीवन का संकल्प है और पेड़ लगाओ धरती सजाओ और आने वाली पीढ़ी को मुस्कुराओ पर्यावरण संरक्षण के महत्व को दर्शाते हैं। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए, हमें यह समझना चाहिए कि पर्यावरण संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है और हमें इसके लिए मिलकर काम करना चाहिए। लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल की इस पहल से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। कार्यक्रम समापन पर आभार प्रदर्शन संस्था सचिव अनिल उपाध्याय के द्वारा व्यक्त किया गया।

बीपीएम जय हिंद मिशन समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी गठित, फैयाज खांन (वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), जहार सिंह रावत (राष्ट्रीय सचिव), डॉ.हिमांशु राज (कोषाध्यक्ष) मनोनीत


माया मौर्य बनी राष्ट्रीय कार्य.अध्यक्ष, रिटा कमाण्डेट फैय्याज खां राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

शिवपुरी- देशभक्ति का अलख जगाने के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और जनसेवा सहित पीडि़त मानव सेवा में कार्यरत बीपीएम जयहिंद मिशन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रिटा.जेल अधीक्षक व्ही.एस. मौर्य के द्वारा संस्था की राष्ट्रीय कार्यकारिणी गठित की गई। इस कार्यकारिणी में अंचल शिवपुरी को राष्ट्रीय नेतृत्व सौंपा गया है साथ ही मध्यप्रदेश और हरियाणा के नए प्रदेशाध्यक्ष भी मनोनीत किए गए है साथ ही जिला कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में महिलाओं एवं नव युवाओं को जोड़ा गया है। 

इस नव गठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अवधेश सक्सेना (संरक्षक), श्रीमती माया जाटव (कार्यवाहक अध्यक्ष), फैयाज खांन (वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), जहार सिंह रावत (राष्ट्रीय सचिव), डॉ.हिमांशु राज (कोषाध्यक्ष), राशिद उर्फ गुड्डू खां (मीडिया प्रभारी), राजू ग्वाल (मीडिया प्रभारी), मणिकांत शर्मा (मीडिया प्रभारी), नीरज जाटव (मीडिया प्रभारी), केशव सिंह धाकड़ (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), उम्मेद झा (राष्ट्रीय कोर्डिनेटर), हनुमान तिवारी (महासचिव), फूलसिंह कुशवाह (सह सचिव), लल्ला पहलवान (सह सचिव रैली प्रभारी), गणेश झा (सह सचिव, तोप चालक), अरविंद धाकड़ (सह सचिव), रोशन लाल (प्रदेश अध्यक्ष, हरियाणा), रामलखन धाकड़ (प्रदेश अध्यक्ष, म.प्र.), श्रीमती सुशीला जाटव (सदस्य) श्रीमती जानकी धाकड़ (सदस्य) शामिल है। इस दौरान नवगठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी मनोनीत पदाधिकारियों को जिला मुख्यालय स्थित कोचिंग सेंटर, शिवपुरी एकत्रित होकर नियुक्ति पत्र वितरित किए गए और सभी का माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया।

दून पब्लिक स्कूल में जोश उत्साह के साथ मनाया गया खेल दिवस


मार्च पास्ट कर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में गुरूबख्श सिंह को प्लेयर ऑफ द ईयर पुरूस्कार

शिवपुरी-शहर के एबी रोड़ स्थित ग्राम ककरवाया के निकट संचालित दून पब्लिक स्कूल में गत दिवस राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जोश और उत्साह के साथ खेल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष में आयोजित किए गए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

प्रारंभ में सभी हाउस ने आकर्षक मार्च पास्ट के साथ सलामी दी और नृत्य प्रशिक्षक प्रियंका अग्रवाल के निर्देशन में पचास से अधिक छात्र छात्राओं ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। स्कूल परिसर में फुटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स, बास्केटबॉल सहित अनेक पारंपरिक खेल आयोजित किए गए। छात्रों को उनके हाउस के अनुसार चार ग्रुप मिल्खा, रमन, टैगोर और गांधी में बांटा गया, जिसमें मिल्खा और गांधी हाउस ने सर्वाधिक खेलों में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पाकर इन प्रतियोगियों के सरताज बने।

स्कूल की संचालिका डॉक्टर खुशी खान ने इस अवसर पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और यह हमें अनुशासन सिखाते हैं। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस का उद्देश्य लोगों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर आयोजित किए गए सभी प्रतियोगिताओं को सफलता पूर्वक कराने में चारों हाउस के कोआर्डिनेटर निरंजन सर, संजय सर, हिमांशु सर, आरिश सर और खेल प्रशिक्षक समी खान की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी
खेल दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में अनुष्का, यशिका, मनु, समर हिंडोलिया, उमेर खान, अरमान खान, पल्लवी, निमरत कौर, अमरिंदर,आहिल का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।

प्लेयर ऑफ द ईयर
गुरबख्श सिंह को स्केटिंग और खदीजा खान को कराते में साल भर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर स्कूल की तरफ से प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया।

अवैध शराब को लेकर कंजर डेरा में आबकारी विभाग की दबिश, 8 प्रकरण बनाकर 6 आरोपी किए गिरफ्तार




शिवपुरी-
अवैध शराब कारोबार को लेकर जिला आबकारी विभाग शिवपुरी के द्वारा रविवार को बड़ी कार्यवाही की गई है जहां कलेक्टर रविन्द्र चौधारी एवं आबकारी विभाग के संभागीय उडऩदस्ता ग्वालियर संदीप शर्मा के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी शुभम दांगोड़े के नेतृत्व में जिले के पिछोर प्रभारी उप निरीक्षक विनीत शर्मा के द्वारा पिछोर क्षेत्रांतर्गत आने वाले मायापुर में कंजर डेरा पर दबिश दी गई और मौके से 220 लीहर हाथ भट्टी कच्ची शराब सहित 3500 किग्रा लहान मौके पर नष्ट कराया गया और इस मामले में 8 प्रकरण बनारकर 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए।

बताना होगा कि लगातार अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग के द्वारा जिले भर में अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही की जा रही है जिसमें कच्ची हाथ भट्टी सहित इस तरह की शराब निर्मित करने वाली सामग्री को भी मौके पर नष्ट किया जा रहा है। इसी क्रम में शिवपुरी जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी एवं उपायुक्त आबकारी संभागीय उडऩदस्ता, ग्वालियर संदीप शर्मा द्वारा सतत् कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध शुभम दांगोड़े, जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी के निर्देशन में रविवार को वृत्त पिछोर क्षेंत्रातर्गत विनीत कुमार शर्मा आबकारी उप निरीक्षक द्वारा ग्राम मायापुर कंजर डेरा में दबिश दी जाकर कुल 220 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 3500 कि.ग्रा. लहॉन (मौके पर नष्ट) जप्त कर म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1), 34(2), 49-क के तहत छापामार कार्यवाहियों में कुल 08 प्रकरण पंजीबद्ध कर 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जप्त मदिरा एवं सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख है। आगामी दिनों में भी आबकारी विभाग शिवपुरी के द्वारा मदिरा के अवैध बिक्री पर रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।

Friday, August 29, 2025

सागर में अंतिम हत्या के मामले मे सीरियल किलर आरोपी षिवप्रसाद को आजीवन सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड


सागर
। सागर में अंतिम हत्या के मामले में सीरियल किलर के आरोपी षिवप्रसाद उर्फ हल्कू धुर्वे को भा.द.वि. की धारा- 302 के तहत आजीवन सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से अपर-सत्र न्यायाधीष/विशेष न्यायाधीश (विद्युत अधिनियम) प्रषांत सक्सेना जिला-सागर की अदालत नेे दंडित किया ।  मामले की पैरवी विषेष लोक अभियोजक सौरभ डिम्हा ने की। 

जिला अभियोजन सागर के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि दिनॉक 31.08.22 को रात्रि लगभग 01 बजे सिर मे चोट लगने से आहत मंगल को उसका भतीजा सचिन जिला अस्पताल लेकर पहुॅचा, आहत के माथे पर फटा हुआ घाव था ड्यूटी डाक्टर ने घटना की सूचना थाना प्रभारी गोपालगंज को दी । आहत गंभीर अवस्था में होने से उसे बी.एम.सी. सागर रिफर किया गया

बीएमसी सागर मे उप.निरी.एन.एस.ठाकुर ने आहत मंगल अहिरवार के बताने पर धारा- 307 भादवि की देहाती नालिसी लेख की जिसमे उसने बताया कि वह संत रविदास वार्ड में रहता है ग्राम रतौना में भारत पेट्रोल पंप के सामने मकान बनाने में मिस्त्रीगिरी का काम करता है रात करीब 09 बजे वह खाना खाकर अकेला सो रहा था कोई अज्ञात व्यक्ति उसे सोते समय जान से मारने की नियत से फावड़े से सिर मे बायी तरफ और सामने माथे मे प्राणघातक चोट पहॅुचाई वह चिल्लाया तो वह व्यक्ति फावड़ा लेकर भाग गया। फिर वह भारत पेट्रोल पंप पर गया वहॉ काम करने वाले लोगो को घटना बताई  108 ऐबुलेंस से उपचार के लिये तिली अस्पताल आया। 

घटना स्थल थाना मोतीनगर क्षेत्र होने से थाना मोतीनगर में अज्ञात हमलावर के विरूद्ध देहाती नालिसी के आधार पर धारा- 307 की प्रथम सूचना रिपोर्ट लेख की गई । विवचेना के दौरान एफएसएल की टीम, फिंगर पिं्रट की टीम ने घटना स्थल पर पहुॅचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया, घटना स्थल का नक्षा तैयार किया गया , अंगुल चिन्ह् विषेषज्ञ सेवालाल चौधरी द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर संभावित चिन्ह् लेकर पंचनामा तैयार किया गया।

विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेखबद्ध; किये गये आहत मंगल की हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई जिस पर से प्रकरण में 302 भादवि का इजाफा किया गया। विवचेना के दौरान आरोपी षिवप्रसाद को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसके आधार पर घटना स्थल से घटना से संबधित महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये,जप्तषुदा समस्त सामग्री को परीक्षण हेतु एफएसएल सागर भेजा गया । 

थाना-मोतीनगर द्वारा धारा 302 भा.दं.सं., के अंतर्गत आरोपी के विरूद्ध विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। अभियोजन द्वारा मामले में  29 अभियोजन साक्षियों को परीक्षित कराया गया एवं दस्तावेजों को प्रदर्षित एवं विचारण के दौरान जप्तषुदा सामग्री को भी आर्टिकल कराया गया व तर्क प्रस्तुत किये गये । 

अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया एवं दण्ड के प्रष्न पर आरोपी को मृत्युदंड से दंडित करने के लिये तर्क प्रस्तुत किये गये । जहॉ विचारण उपरांत अपर-सत्र न्यायाधीष/विशेष न्यायाधीश (विद्युत अधिनियम) श्रीमान प्रषांत सक्सेना जिला-सागर की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित किया। 

उत्साह पूर्वक मनाया गया खेल दिवस, खिलाडिय़ों ने दी मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि


शिवपुरी/पिछोर
-शिवपुरी जिले के पिछोर में 29 अगस्त शुक्रबार को छत्रसाल स्टेडियम एवं शिवलोक पब्लिक स्कूल में खेल दिवस पर कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें फुटबॉल मैच,100 मीटर दौड़, आदि प्रतियोगिताएं पिछोर विधायक प्रतिनिधि सुनील लोधी की अध्यक्षता एवं कयूम खान(चाचा) के विशिष्ट अतिथि के रूप में की गई।

विधायक प्रतिनिधि सुनील लोधी तथा कयूम खान चाचा के द्वारा खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उत्साह वर्धन बढ़ाया, इसके साथ ही यह कार्यक्रम 29 अगस्त से 31 अगस्त तक विकासखंड पिछोर में बड़े उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है, साथ ही खिलाडिय़ों एवं अतिथियों के द्वारा मेजर ध्यानचंद के चित्र पर मालाकर बच्चों को खेल के बारे में बताया। इस मौके पर सत्येंद्र पाठक, रणजीत रहोरा, कृष्णा द्विवेदी, आदि सभी अतिथियों को सम्मान स्वरूप शिवलोक पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर नीरज गुप्ता द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। अतिथियों का सम्मान प्राचार्य शीतल शर्मा द्वारा किया गया। मंच का संचालन एवं आभार ब्लॉक यूथ कोऑर्डिनेटर अतर सिंह गौर (जोंटी) द्वारा किया गया, इसके साथ ही अंत में खिलाडिय़ों को शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

राष्ट्रीय सांख्यिकी के द्वारा खेल परिसर में खेल दिवस पर किया खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन


शिवपुरी-
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, शिवपुरी द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर  शिवपुरी में किया गया। इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, शतरंज, कैरम, प्लैंक (योगासन) आदि विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागियों ने खेल भावना और अनुशासन का परिचय देते हुए अपने कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों में खेल भावना, आपसी सहयोग और शारीरिक स्फूर्ति को बढ़ावा देना रहा। इस आयोजन ने कार्यालय के वातावरण को उत्साहपूर्ण और जीवंत बना दिया। विजेताओं को सम्मानित करने हेतु पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें अधिकारियों ने खिलाडिय़ों के मनोबल को बढ़ाते हुए सभी को खेलों को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ ने भी खिलाडिय़ों के मनोबल को बढ़ाया।

अहंकार का त्याग कर, दूसरों के प्रति करुणा का भाव उत्पन्न होना ही उत्तम मार्दव धर्म : बाल ब्रह्मचारी महेंद्र भैया जी


जैन धर्म के दशलक्षण महापर्व हो चुके है शुरू

शिवपुरी/पोहरी- जैन धर्म के दशलक्षण महापर्व शुरू हो चुके हैं श्री 1008 आदिनाथ जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र मे भक्त भक्ति भाव से यहाँ महापर्व मना रहे है प्रात: काल मे भक्त भक्ति पूर्वक भगवान के अभिषेक शांति धारा के बाद सामूहिक रूप से पूजन पाठ करते है शाम को संगीतमय महा आरती के प्रश्चात बाल ब्रह्मचारी महेंद्र भैया घुवारा द्वारा 10 धर्म पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उत्तम मार्दव धर्म के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने बताया कि जो कठोर परिणामो  को कोमल कर दो वही उत्तम मार्दव धर्म कहलाता है। मार्दव का अर्थ है नम्रता, कोमलता, सौम्यता, करुणा और उदारता, यह मृदु (कोमल) होने का भाव है, जो अहंकार को त्यागने और दूसरों के प्रति करुणा व संवेदनशीलता रखने से आता है, मार्दव व्यक्ति को विनम्र और दयालु बनाता है, जिससे वह दूसरों के दुख को समझता है और उनकी मदद करता है. जिस प्रकार से वृक्ष मे फल आने के बाद झुक जाता है लेकिन सूखा वृक्ष एवं मुर्ख व्यक्ति कभी नहीं झुकता है वो हमेसा अकड़ मे रहता है उत्तम मार्दव धर्म ऐसे व्यक्ति को कोमल बनता है। रत्नकरण्ड श्रावकाचार मे आचार्य समन्तभद्र स्वामी ने आठ प्रकार के मद बताए हैं, ज्ञान, पूजा, कुल, जाति, धन, बल, वृद्धि रूप और ऐश्वर्य आठ प्रकार के मद होते हैं जो की आत्म कल्याण में बाधक होते हैं जब तक  हमारी आत्मा से दूर नहीं हो जाते हैं तब तक हम आत्म कल्याण नहीं कर सकते हैं इसको ही उत्तम मार्दव धर्म कहते है।

रातों को चौपाल लगाकर जनमन आवास हेतु ग्रामीणों को समझा रहे सीईओ नरवरिया


शिवपुरी।
कुछ अधिकारी समय सीमा या समय के बंधन से परे जाकर भी काम करते हैं।कहते हैं काम करने की ललक हो तो क्या दिन और क्या रात। अर्थात काम करने वाले व्यक्ति के लिए दिन और रात मायने नहीं रखते। ऐसा ही कुछ इन दिनों शिवपुरी जिले में देखा जा रहा है। यहां जिले के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी रातों में चौपाल लगा कर ग्रामीणों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं।  जनमन आवास योजना और अब केवाईसी के लिए इनके द्वारा भरपूर मेहनत की जा रही है। दरअसल इन दिनों जिले की ग्राम पंचायत कोटा में एडिशनल सीईओ जिला पंचायत नरेंद्र सिंह नरवरिया एवं एपीओ अमित श्रीवास्तव, बीसी आवास  दीपक पाराशर के साथ जनमन आवास 15 सितंबर तक पूर्ण कराने का लक्ष्य लेकर जुट गए हैं। विगत दिनों लगातार इनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों को समझाइश दी गई। इसमें समय पर केवाईसी कराने की सलाह भी ग्रामीणों को दी गई।

जानकी सेना संगठन कार्यालय पर विराजे श्रीजी


शिवपुरी- 
इसी क्रम में इन दिनों मनाए जा रहे श्रीगणेश महोत्सव के क्रम में अभा जानकी सेना संगठन के द्वारा एबी रोड़ स्थित जानकी सेना संगठन कार्यालय पर विगत 12 वर्षों से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीजी की स्थापना की गई है। इस अवसर पर अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के जिला कार्यालय में विराजे भगवान श्री गणपति जी की प्रथम दिवस की आरती का पूजन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने सपत्निक एवं वरिष्ठ जनों ने मंगल आरती के साथ किया। श्रीगणेश महोत्सव के दौरान जानकी सेना संगठन कार्यालय पर प्रतिदिन  नगर के विभिन्न समाजसेवी, शासकीय अधिकारी-जनप्रतिनिधि एवं नगर के गणमान्य नागरिक प्रतिदिन होने वाली आरती में शामिल होंगें और संगठन की गतिविधियों से अवगत होंगें।

जानकी सेना संगठन की जनसेवा में अनूठी पहल, नि:शुल्क ई-रिक्शा सेवा



घर से बुजुर्ग सुंदरकांड में शामिल हो इसके लिए प्रारंभ की नि:शुल्क ई-रिक्शा सेवा

शिवपुरी- समासजसेवा के साथ-साथ जनसेवा के कार्यों के लिए समर्पित सेवाभावी संगठन अखिल भारतीय जानकी सेना के द्वारा जनसेवा में अनूठी पहल की गई है जिसके तहत घर से बुजुर्गजन जो विश्व शांति हेतु आयोजित प्रति शनिवार के सुंदरकाण्ड पाठ में शामिल होना चाहते है उनके लिए नि:शुल्क ई-रिक्शा सेवा प्रारंभ की गई है। ऐसे में सुंदरकांड पाठ आयोजन में भागीदारी करने और शारीरिक अशक्तता होने के चलते एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में सक्षम नहीं रहते हो, ऐसे लोगों की मदद के लिए जानकी सेना संगठन आगे आया है, और उसने नई पहल करते हुए एक ई रिक्शा, की शुरुआत की है जो जरूरतमंदों के लिए आने जाने में मददगार साबित होगी।

जानकारी देते हुए अभा जानकी सेना संगठन के महासचिव नरेशप्रताप सिंह (बॉबीराजा) ने बताया है कि अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत के द्वारा एक पहल जनहित में की गई है जिसमें विश्व शांति हेतु प्रति शनिवार को आयोजित होने वाले संगीतमय सुंदरकाण्ड में शामिल होने की अपेक्षा रखने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए नि:शुल्क ई-रिक्शा परिवहन सेवा प्रारंभ कीगई है जिसके चलते अब आयोजन में आने वाले बुजुर्गों और माता-बहनों के लिए यह सुविधा संगठन के वरिष्ठ संरक्षक प्रकाश सिंह रावत के द्वारा गणेश महोत्सव के अवसर पर जानकी सेना को समर्पित करते हुए नवीन ई रिक्शा प्रदान किया गया, जिसका संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत और नगर अध्यक्ष नीरज अग्रवाल द्वारा सदस्यों की उपस्थिति में पूजन कर शुभारंभ किया गया। अब इस वाहन से प्रति शनिवार सुंदरकांड में आने वाले बुजुर्गों और माता बहनों को नि:शुल्क उनके आवास तक पहुंचाया जाएगा और शनिवार के अतिरिक्त दिनों में असहाय बुजुर्ग जनों के लिए नि:शुल्क यातायात सेवा दी जाएगी। इस कदम को बुजुर्गों ने सराहा है।

गीता पब्लिक स्कूल में हुआ मेगा करियर काउंसलिंग फेयर का आयोजन


देश की नामी यूनिवर्सिटीज और करियर एक्सपर्ट्स ने किया बच्चों का मार्गदर्शन

शिवपुरी- शहर के फतेहपुर स्थित गीता पब्लिक स्कूल में एक भव्य करियर काउंसलिंग फेयर का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर की 15 प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि और प्रसिद्ध करियर कोच एवं तथास्तु संस्था के संस्थापक उत्कर्ष गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। उत्कर्ष गुप्ता एक अनुभवी करियर कोच और मोटिवेशनल स्पीकर हैं, जिन्होंने हज़ारों विद्यार्थियों को उनके करियर चयन, परीक्षा रणनीति और पर्सनल ग्रोथ में मार्गदर्शन प्रदान किया है। वे तथास्तु संस्था के संस्थापक हैं, जो विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग, स्किल डेवलपमेंट और कॉम्पिटेटिव एग्जाम गाइडेंस जैसी सेवाएं प्रदान करती है। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना और विभिन्न करियर विकल्पों को समझने में सहायता करना था।

गीता पब्लिक स्कूल संचालक पवन शर्मा ने बताया कि इस दौरान कार्यक्रम में कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने करियर से संबंधित अपने प्रश्नों को खुलकर साझा किया, जैसे एडमिशन प्रोसीजर, विभिन्न कोर्सेस की फीस स्ट्रक्चर, नीट और यूपीएससी की तैयारी कैसे करें, आर्ट्स स्टूडेंट्स के लिए विकल्प, सुरक्षा और सुविधाएं विश्वविद्यालयों में कैसी होंगी, फ्यूचर स्कोप, प्लेसमेंट ऑप्शन्स, सैलरी पैकेजेस आदि। सभी यूनिवर्सिटी प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों के डाउट्स को न सिर्फ दूर किया, बल्कि उन्हें बोर्ड एग्जाम और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए उपयोगी टिप्स भी दिए। 

इस करियर फेयर में जिन प्रमुख यूनिवर्सिटीज़ ने भाग लिया, उनमें वॉक्सन यूनिवर्सिटी, पंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी, बैनेट यूनिवर्सिटी, प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी, मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी, सिल्वर ओक यूनिवर्सिटी, जेपी यूनिवर्सिटी, श्री अरविंदो यूनिवर्सिटी, मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, सीडी एस यूनिवर्सिटी, शारदा यूनिवर्सिटी, अवंतिका यूनिवर्सिटी, आरवी यूनिवर्सिटी , एसजीटी यूनिवर्सिटी, पीसीयू यूनिवर्सिटी शामिल रही। कार्यक्रम का समुचित संचालन उत्कर्ष गुप्ता द्वारा किया गया, जिनकी अनुभवपूर्ण गाइडेंस ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास से भर दिया। उन्होंने बताया कि करियर चुनते समय पैशन, स्किल और स्कोप इन तीनों का संतुलन बेहद जरूरी है।

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर खेल उत्सव का किया शुभारंभ




जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के खरे के द्वारा खेल परिसर में विभिन्न खेल गतिविधियों के बारे में दी जानकारी

शिवपुरी-महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचन्द का जन्मदिवस देश भर में राष्ट्रीय खेल दिवस के रुप में मनाया जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेलों को बढ़ावा देने के लिये श्रीमंत माधव राव सिंधिया स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स शिवपुरी मे खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। 

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर श्रीमंत माधव राव सिंधिया स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स शिवपुरी में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में खेल उत्सव का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जिसमें हॉकी, योगा सहित अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के द्वारा सभी खेल प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त किया एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे के द्वारा एसपी श्री राठौड़ की आगवानी की गई और राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित होने वाली खेल गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही इस शुभारंभ अवसर पर विभिन्न खेलों के खिलाडिय़ों व कोच आदि मौजूद रहे इनमें टेबिल टेनिस के सचिव सुनील नाहटा, शास.क्रीड़ा अधिकारी चन्द्रशेखर बेमटे, बैडमिंटन कोच राजीव श्रीवास्तव, मलखंब कोच रामप्रकाश शर्मा आदि सहित अन्य कोच एवं खिलाड़ी मौजूद रहे।

तप करने वाले तपस्वियों पर आने वाले विघ्न भी रहते हैं दूर : प.पू. अमीपूर्णा श्री जी म.सा.






आधा दर्जन तपस्वियों के तप पर जैन समाज ने निकाला बरघोड़ा, जगह-जगह हुआ तपस्वियों को स्वागत

शिवपुरी- तप करना हरेक व्यक्ति के लिए आसान भले ही नहीं लेकिन यदि मन-कर्म-वचन से अपने तप को ईश्वर के प्रति आसक्त होकर करता है तो ऐसे तपस्वियों के तप का प्रभाव यह होता है कि आने वाले विघ्न भी ऐसे तपस्वियों से दूर रहते है, यह तप का प्रभाव है कि आज छोटे-छोटे बच्चों ने भी जिन शासन की प्रभावना से एकासना किया, यह तप कर कोई नहीं कर सकता है लेकिन जिसने तप किया है निश्चित ही उसके जीवन में बदलाव देखने को मिलेगा और उस तप के प्रभाव से ना केवल वह स्वयं तपस्वी बल्कि उस तपस्वी का आदरभाव, अनुमोदना करने वाले भी तप के प्रभाव का लाभ प्राप्त करते है इसलिए बरघोड़ा निकालकर ऐसे तपस्वियों की अनुमोदना करना उनके तप को प्रणाम करने के समान है। 

तप और तपस्वी का यह प्रभाव अपने आर्शीवचन में श्रवण कराया प.पू. अमीपूर्णा श्री जी म.सा. ने जो स्थानीय आराधना भवन, कोर्ट रोड़ पर सांखला परिवार के तपस्वियों रीतेश सांखला 11 उपवास, सुश्री श्रेया सांखला 9 उपवास, चि.हार्दिक सांखला 9 उपवास, श्रेयांश सांखला 9 उपवास, विपिन सांखला (सिंकी) 8 उपवास एवं चि.अभिनंदन सांखला 8 उपवास के रूप में आयोजित तपस्या प्रेरणोस्त्रोत कार्यक्रम के माध्यम से तपस्वियों को तप करने की प्रेरणा देर रही थी। इस अवसर पर सभी तपस्वियों  का बरघोड़ा नवकारसी उपरांत स्थानीय विष्णु मंदिर स्थित नरेन्द्र कुमार, आशीष कुमार, श्रेयांश सांखला के निज निवास से प्रारंभ होकर माधवचौक चौराहा, कोर्ट रोड़, होते हुए आराधना भवन पहुंचा।

 इस दौरान मुख्य मार्गों पर जैन समाज के इन तपस्वियों पर पुष्पवर्षा, माल्यार्पण एवं बरघोड़ा में शामिल जैन समाज का पेय पदार्थों के माध्यम से स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रवीण गोयल, समाजसेवी विकास अग्रवाल (वॉली), शीतल जैन, राजेश गोयल सहित अन्य धर्मप्रेमीजन शामिल रहे जिन्होनें तपस्वियों का अलग-अलग स्थानों पर श्रद्धा भाव से स्वागत करते हुए तपस्वियों की अनुमोदना की। इसके पूर्व श्री शासन माता के गीत भी आराधना भवन परिसर में हुए। यह आयोजन लाभार्थी परिवार तेजमल सांखला, दीपक सांखला, अशोक सांखला, रीतेश सांखला, विपिन सांखला, नीलतेश सांखला, सौरभ एवं श्रेयांश सांखला परिवार के द्वारा किया गया। धर्मसभा का संचालन विजय पारख के द्वारा किया गया।

तपस्वी बच्चों की जैन समाज ने की अनुमोदना
कोर्ट रोड़ स्थित आराधना भवन परिसर में आयोजित धर्मसभा एवं पचक्खाण कार्यक्रम में अपना आर्शीवाद प्रदान करने वाली जैन समाज की साध्वियों प.पू.श्री अमीपूर्णा श्री जी म.सा. के द्वारा बच्चों के द्वारा किए गए उपवास की सराहना की और समस्त जैन समाज के द्वारा  चारों तपस्वी बच्चों श्रेया, हार्दिक, श्रेयाशं एवं अभिनंदन के द्वारा किए गए एकासने एवं 8 से 9 दिनों के उपवास को सराहा कि निश्चित रूप से आने वाले समय में इन बच्चों में तप का यह परिणाम देखने को मिलेगा कि जीवन में जब भी यह प्रगति पथ पर आगे बढ़ेंगें तो परमात्मा भी इन पर अपना आशीष बनाए रखेगा। 

प.पू. श्री अमीपूर्णा श्री जी म.सा. ने धर्मसभा में मौजूद समस्त धर्मपे्रमजनों से आह्वान कि हरेक व्यक्ति को कम से हफ्ते या 15 दिन में एक उपवास जरूर करना चाहिए, क्योंकि इस आत्मा के अंदर अनंत शक्ति है जिसे जागृत करने की आवश्यकता है और यह तभी संभव है जब आप कभी किसी चीज के अधीन ना हो, आजकल देखा जाता है कि व्यक्ति आलस्यरहित हो रहा है जिसे सुबह उठते ही बैड टी चाहिए, यह चाय के अधीन होने के समान है ऐसे में इन सभी आसक्तियों से बचें और अपने जीवन को धर्ममय बनाने के लिए अपने आत्मा के कल्याण के लिए व्रत उपवास जरूर करें।

बाघ एवं अन्य वन्यजीव के अवैध शिकार में शामिल अंतर्राज्जीय गिरोह का मुख्य शिकारी आरोपी किया गिरफ्तार


स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स शिवपुरी व वनमंडल शिवपुरी के संयुक्त दल द्वारा की गई कार्यवाही

शिवपुरी- बाघ एवं वन्य जीवन के अवैध शिकार करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का मुख्य आरोपी सामान्य वन मण्डल के द्वारा मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया। यह कार्यवाही वन मण्डल अधिकारी सुधांशु यादव के निर्देशन व उपवन मंडल अधिकारी करैरा आदित्य शांडिल्य के मार्गदर्शन व वन परिक्षेत्राधिकारी कोलारस गोपाल सिंह जाटव के नेतृत्व एवं अन्य वन अमले द्वारा फरार टाइगर पोंचिग के आरोपी व्रजमोहन मोंगिया को गिरफ्तार कर मौके पर एसटीएसएफ भी पहुंची और सुर्पद किया गया और इस प्रकरण में अनुसंधान भी एसटीएसएफ द्वारा किया जा रहा है।

बताना होगा कि प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) मध्यप्रदेश से मिले निर्देश पर स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स मध्यप्रदेश के द्वारा आसूचना तंत्र विकसित कर इसकी क्षेत्रीय इकाई भोपाल, शिवपुरी एवं वनमंडल श्योपुर के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर सवाई माधौपुर-श्योपुर-कराहल मार्ग पर घेराबंदी कर अलग-अलग स्थान से बीती 4 जून को 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 225 नग वन्यजीव के अवयव (हड्डिया) जप्त कर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 237/18 दिनांक 04.06.25 एवं 237/19 दर्ज किया गया था। जहां माननीय विशेष न्यायालय शिवपुरी में गिरफ्तार आरोपियों को पेश कर फॉरेस्ट रिमांड लेकर गहन पूछताछ की गई। प्रकरण में नवीन वैज्ञानिक तकनीक की सहायता से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये। एसटीएसएफ द्वारा अग्रिम कार्यवाही करते हुये प्रकरण क्रमांक 237/18 द्वारा 4 जून को इस गिरोह के 03 अन्य सदस्यों को शिवपुरी एवं श्योपुर जिले से गिरफ्तार किया गया। इस तरह उक्त प्रकरण में अब तक सभी कुल 7 आरोपियों की गिरफ्तार हो चुकी है।

यह पकड़े गए आरोपी
बाघ एवं वन्य जीवन के अवैध शिकार करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह में अब तक पकड़े गए आरोपियों में दौजी भील पिता शंकर भील दौसा राजस्थान, सुनीता भील पत्नी दौजी (महिला) दौसा राजस्थान, बनीराम मोंगिया पिता सौजी मोंगिया नरवर शिवपुरी, नरेश उर्फ कल्लू पिता हरज्ञान मोंगिया कोलारस शिवपुरी, राजाराम मोंगिया निवासी जिला टोक राजस्थान, सौजीराम मोंगिया पिता जमुना मोंगिया निवासी नरवर जिला शिवपुरी एवं आरोपी बृजमोहन मोगिया पिता नन्दकिशोर निवासी पोहरी जिला शिवपुरी शामिल है।

खैरोना बस स्टैण्डसे पकड़ा गया मुख्य आरोपी
इस प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही करते हुये शुक्रवार को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार ग्राम खरई खैरोना बस स्टेण्ड शिवपुरी से स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स शिवपुरी व वनमंडल शिवपुरी के संयुक्त दल द्वारा प्रकरण में शामिल मुख्य शिकारी 7 वां आरोपी बृजमोहन मोंगिया पिता नन्दकिशोर निवासी पोहरी जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को माननीय विशेष न्यायालय शिवपुरी के समक्ष पेश किया जाकर फॉरेस्ट रिमांड पर लेकर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। प्रकरण में विवेचना जारी है।

Thursday, August 28, 2025

15 यूनिवर्सिटी के करियर काउंसलर आज शिवपुरी में







तथास्तु फाउंडेशन के द्वारा शुक्रवार 29 अगस्त को देश की जानी-मानी 15 यूनिवर्सिटिययों के एक्सपर्ट्स के द्वारा 11वीं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन शहर के गीता पब्लिक स्कूल में सुबह 9 से 12 के बीच में किया जाएगा


माटी गणेश, सिद्ध गणेश, घर- घर विराजेंगे मिट्टी गणेश: डॉ. रीना शर्मा



माटी के गणेश बनाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

शिवपुरी- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड शिवपुरी अंतर्गत चलाए जा रहे माटी गणेश सिद्ध गणेश अभियान अंतर्गत गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर तथा हरतालिका तीज के पवित्र अवसर पर नगर विकास प्रस्फुटन समिति वार्ड 37 अंतर्गत प्रजापति मंदिर में मिट्टी गणेश सिद्ध गणेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला समन्वय डॉ रीना शर्मा, विकासखंड समन्वयक शिशुपाल सिंह जादौन, समिति अध्यक्ष गीता शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

माननीय मुख्यमंत्री की मंशानुसार हर घर में पर्यावरण र्फें्रडली गणेश जी की स्थापना हेतु चलाए जा रहे मिट्टी गणेश, सिद्ध गणेश अभियान अंतर्गत हरियाली तीज के अवसर पर महिलाओं को मिट्टी के गणेश बनाकर अपने घरों में स्थापित करने हेतु प्रेरित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए जिला समन्वयक डॉक्टर रीना शर्मा द्वारा बताया कि हम सभी को अपने घर पर पवित्र एवं शुद्ध मिट्टी से गणेश बनाकर उन्हें अपने घर में स्थापित करना चाहिए। 

बाजार में मिलने वाले गणेश जी पीओपी से बनाए जाते हैं जो पर्यावरण अनुकूल नहीं होते, साथ ही उस पर किए जाने वाले कलर रासायनिक होने के कारण जब हम उनको विसर्जित करते हैं तो उससे जल और मिट्टी दोनों ही प्रदूषित होते हैं। अत: हम सभी पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए अपने घरों में मिट्टी के गणेश ही स्थापित करें। उपस्थित सभी महिलाओं को नि: शुल्क गणेश जी की प्रतिमा मिट्टी से निर्मित का वितरण संस्था सचिव बीरेंद्र शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद मथुरा प्रजापति, जे.पी.नामदेव,अरूण प्रताप सिंह गुर्जर , संतों सेन विशेष रूप से उपस्थित थे।

भारतीय किसान संघ के संघठन मंत्री ने किया कृषि उपज मंडी करैरा का औचक निरीक्षण,बन्द मिली मंडी


शिवपुरी/करैरा-
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में वर्षों से बन्द पड़ी करैरा कृषि उपज मंडी का औचक निरीक्षण भारतीय किसान संघ मध्य क्षेत्र के संघठन मंत्री महेश चौधरी ने किया। श्री चौधरी एक दिवसीय प्रवास पर जिले में आए हुए हैं जहां उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं से भेंट के बाद कृषि उपज मंडी करैरा का निरीक्षण किया, मंडी में व्याप्त अव्यवस्थाओं तथा किसानों को मिलने वाली सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया तो पाया कि मंडी में गुरुवार को दोपहर तक एक भी व्यापारी फसल खरीदने नहीं पहुँचा, क्योंकि कर्मचारियों और व्यापारियों की मिली भगत के चलते किसानों की उपज को खरीदने एक भी व्यापारी मंडी के अन्दर नहीं आता जिससे मजबूर होकर किसानों को अपनी उपज को व्यापारियों के गोदामों पर ओने पौने दामों में बेचने को मजबूर होना पड़ता है।

सुविधाओं के नाम पर शून्य मंडी
सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं के नाम पर कृषि उपज मंडी करैरा पूरी तरह से शून्य है जहां एक ओर खरीद बिक्री पूरी तरह बंद है तो वहीं किसानों को पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं है,किसानों  के लिए भोजन व्यवस्था के लिए खोली गई कैंटीन का ताला भी वर्षों से नहीं खुला है।

इनका कहना है-
जब मैं अपने कार्यकर्ताओं के साथ करैरा कृषि उपज मंडी के प्रांगण में पहुँचा तो वहाँ पर व्याप्त अव्यवस्थाओं को देख कर बहुत पीड़ा हुई कि सरकार द्वारा किसानों के हित में कई प्रकार की लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन करैरा में कृषि उपज मंडी ही बन्द पड़ी हुई है, बन्द पड़ी मंडी की जानकारी मेरे द्वारा मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध संचालक को दूरभाष पर देते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है।
महेश चौधरी, संगठन मंत्री, मध्यक्षेत्र, भारतीय किसान संघ

भार्गव ब्राह्मण समाज भृगुवंशम परिवार द्वारा राष्ट्रीय संत डॉ प्रज्ञा भारती का किया गया सम्मान


शिवपुरी-
जिला मुख्यालय पर भार्गव ब्राह्मण समाज भृगुवंशम परिवार शिवपुरी द्वारा स्थानीय बड़े हनुमान मंदिर तुलसी आश्रम शिवपुरी पर महामंडलेश्वर 1008 आदरणीय पुरुषोत्तम दास जी महाराज की सानिध्य में चल रही संगीतमय श्रीराम कथा में पहुंचकर धार्मिक एवं सनातनी कार्यों में भार्गव ब्राह्मण समाज भृगुवंशम जिला शिवपुरी संरक्षक चंद्रभूषण पांडे, जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ बीके शर्मा, वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकारी अध्यक्ष महेश भार्गव महाकाल एवं भृगु भार्गव समाज के युवा जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम शर्मा, अनिल दुबे, लक्ष्मी नारायण शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, नंद कुमार शर्मा नंदू भैया अभिभाषक, डॉक्टर सतीश शर्मा बाल कृष्ण, ओपी शर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर श्रीराम कथा का आनंद प्राप्त कर राष्ट्रीय संत डॉ प्रज्ञा भारती का श्रीफल फूलमाला प्रदाय कर सदर सम्मान किया एवं महामंडलेश्वर पुरूषोत्तम दास जी का भी सम्मान कर आभार जताया गया और आशा व्यक्त की कि संत श्री के सानिध्य इसी प्रकार सनातनी कार्यक्रमों का आयोजन होता रहे। भार्गव ब्राह्मण समाज आभारी होगा।


जीतू पटवारी के बयान पर भड़का भाजपा महिला मोर्चा, विरोध प्रदर्शन कर फूंका पुतला


शिवपुरी-
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में, शिवपुरी में भाजपा महिला मोर्चा ने उनके बयान के विरोध में प्रदर्शन किया। महिला मोर्चा की अध्यक्ष सीमा शिवहरे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पटवारी का पुतला दहन किया और उनसे सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की और इस बयान को महिलाओं का अपमान बताया। महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा शिवहरे ने पटवारी के इस बयान को भाजपा ने मध्य प्रदेश की महिलाओं का घोर अपमान बताते हुए कहा कि कांग्रेस नेता ने अपने इस शर्मनाक और निंदनीय बयान से प्रदेश की आधी आबादी का अपमान किया है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान, कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और मांग की कि जीतू पटवारी अपने बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।

भार्गव ब्राह्मण समाज भृगुवंशम परिवार द्वारा राष्ट्रीय संत डॉ प्रज्ञा भारती का किया गया सम्मान


शिवपुरी-
जिला मुख्यालय पर भार्गव ब्राह्मण समाज भृगुवंशम परिवार शिवपुरी द्वारा स्थानीय बड़े हनुमान मंदिर तुलसी आश्रम शिवपुरी पर महामंडलेश्वर 1008 आदरणीय पुरुषोत्तम दास जी महाराज की सानिध्य में चल रही संगीतमय श्रीराम कथा में पहुंचकर धार्मिक एवं सनातनी कार्यों में भार्गव ब्राह्मण समाज भृगुवंशम जिला शिवपुरी संरक्षक चंद्रभूषण पांडे, जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ बीके शर्मा, वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकारी अध्यक्ष महेश भार्गव महाकाल एवं भृगु भार्गव समाज के युवा जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम शर्मा, अनिल दुबे, लक्ष्मी नारायण शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, नंद कुमार शर्मा नंदू भैया अभिभाषक, डॉक्टर सतीश शर्मा बाल कृष्ण, ओपी शर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर श्रीराम कथा का आनंद प्राप्त कर राष्ट्रीय संत डॉ प्रज्ञा भारती का श्रीफल फूलमाला प्रदाय कर सदर सम्मान किया एवं महामंडलेश्वर पुरूषोत्तम दास जी का भी सम्मान कर आभार जताया गया और आशा व्यक्त की कि संत श्री के सानिध्य इसी प्रकार सनातनी कार्यक्रमों का आयोजन होता रहे। भार्गव ब्राह्मण समाज आभारी होगा।

रेडिऐन्ट की सिल्वर जुबली समारोह अन्तर्गत सफल रहा रोजगार मेला, 564 युवाओं को मिला रोजगार







युवा शक्ति देश का भविष्य: विधायक देवेन्द्र जैन

शिवपुरी-युवा शक्ति देश का भविष्य उज्जवल बना सकती है, आप अपनी रूचि अनुसार जॉब का चयन करें, इसके लिए मध्यप्रदेश एवं भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से संचालित प्रशिक्षण पाकर अपने हुनर को निखार कर रोजगार पा सकते है, रेडिऐन्ट आई.टी.आई एवं कॉलेज के सिल्वर जुबली अन्त्तर्गत जिला प्रशासन, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के सहयोग से आयोजित मेगा कौशल रोजगार मेले के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि शिवपुरी विधायक माननीय देवेन्द्र जैन ने युवा संगम को संबोधित करते हुए कही।

विशिष्ट अतिथि भूपेन्द्र रावत जिलाध्यक्ष लघु उद्योग भारती एवं आईटीआई में जनभागीदारी अध्यक्ष ने अपने अतिथि उद्बोधन में जिले में उद्योग लगाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा विभिन्न कंपनियों में रोजगार प्राप्त कर युवा अपना व अपने परिवार का नाम रोशन करें, भविष्य मेें हम और भी रोजगार अवसर मुहैया कराने का प्रयास करते रहेंगे। युवा संगम आयोजन में लगभग 1000 युवाओं ने भागीदारी दी जिसमें से 564 युवाओं को ऑफर लेटर दिया गया एवं अप्रेंटिस के लिए 169 और स्वरोजगार की विभिन्न योजनाओं के लिए 52 युवा लाभान्वित हुए। 

आरम्भ में अतिथिगण ने सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, तत्पश्चात् कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के रामसेवक बाथम, विकास बंजारे, रेडिऐन्ट के संचालक शाहिद खान ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह एवं बुके भेंट कर अभिनन्दन किया। संचालन अखलाक खान ने किया। रोजगार पाने वाले युवाओं को रेडिऐन्ट ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. खुशी खान, शाहिद खान, रामसेवक बाथम, विकास बंजारे एवं कम्पनियों एच.आर. ने ऑफर लेटर प्रदान किए। सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों को मंच पर सम्मानित किया गया। 

उल्लेखनिय है कि रेडिऐन्ट ग्रुप के स्थापना दिवस पर आयोजित कौशल रोजगार मेले में 22 कम्पनियों ने भागीदारी की जिनमें मुख्य रूप से रिलायंस रिफाइनरी,टाटा मोटर्स,मारूति सुजुकी,एचडीएफसी एसबीआई लाइफ, स्पन, एमआरएफ टायर,बीपीएल, फोन पे जैसी प्रतिष्ठित कम्पनिया भी शामिल थी। रोजगार मेले में युवाओ को 2 लाख से 8 लाख तक के वार्षिक मानदेय के ऑफर लेटर प्राप्त हुए। कार्यक्रम में उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, शासकीय आई.टी.आई शिवपुरी, स्वास्थ्य विभाग, कौशल विकास विभाग, आजीविका मिशन के प्रतिनिधियों ने अपने विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी दी।